Advertisement
trendingPhotos2686664
photoDetails1hindi

गर्मियों में Electric Scooter में हो सकता है धमाका! एक छोटी सी गलती से उड़ जाएंगे परखच्चे

Electric Scooter Fire: अगर गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ये लापरवाही बरती जाएं तो इसकी बैटरी में धमाका भी हो सकता है.

कंपनी की सलाह मानें

1/5
कंपनी की सलाह मानें

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी द्वारा दी गई सभी सलाहों का पालन करें. मैनुअल में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इन सावधानियों का पालन करके आप गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट की घटनाओं से बच सकते हैं.

ओवरलोडिंग से बचें

2/5
ओवरलोडिंग से बचें

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्षमता से अधिक वजन न डालें. अधिक वजन डालने से बैटरी पर दबाव पड़ता है और वह गरम हो सकती है.

 

स्कूटर की नियमित जांच

3/5
स्कूटर की नियमित जांच

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नियमित रूप से जांच करवाएं. बैटरी, वायरिंग और अन्य महत्वपूर्ण भागों की जांच करवाएं. अगर कोई खराबी मिलती है तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.

 

चार्जिंग में सावधानी

4/5
चार्जिंग में सावधानी

हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर का ही इस्तेमाल करें. किसी लोकल या खराब चार्जर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. खराब वायरिंग वाले या लूज कनेक्शन वाले सॉकेट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने से बचें. चार्जिंग के समय बैटरी को ध्यान से देखें और अगर कोई असामान्य गर्मी या गंध आती है तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें.

 

बैटरी का ध्यान रखें

5/5
बैटरी का ध्यान रखें

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को कभी भी ज़्यादा गरम न होने दें. इसे सीधे धूप में पार्क करने से बचें. बैटरी को ज़्यादा चार्ज न करें. जब बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो उसे तुरंत हटा दें. बैटरी को हमेशा कमरे के तापमान पर ही चार्ज करें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;