Advertisement
trendingPhotos2770523
photoDetails1hindi

AC ज्यादा चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल! 89% लोगों को नहीं पता ये टिप्स

AC चलाते समय बिजली का बिल कम रखने के लिए आपको कुछ स्मार्ट टिप्स और आदतें अपनानी चाहिए. कुछ टिप्स को अपनाकर आप बिजली की बचत कर सकते हैं.

1/5

गर्मियों में एसी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए तो बिजली का बिल बढ़कर आ सकता है लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं.

इनवर्टर वाला AC चुनें

2/5
इनवर्टर वाला AC चुनें

अगर आप एक नया AC घर में लगवा रहे हैं तो इनवर्टर वाला AC लगवाएं. इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC बिजली की बचत करते हैं क्योंकि वे लगातार ऑन-ऑफ नहीं होते बल्कि पावर को एडजस्ट करते हैं.

टाइमर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करें

3/5
टाइमर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करें

रात में AC को टाइमर या स्लीप मोड पर चलाएं जिससे यह जरूरत से ज्यादा ना चले और तय किए गए टाइम पर बंद हो जाए. ऐसा कर के बिजली के बिल की बचत की जा सकती है.

पंखे के साथ AC चलाएं

4/5
पंखे के साथ AC चलाएं

सीलिंग फैन के साथ AC चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलती है और आप टेम्परेचर ज्यादा सेट कर सकते हैं. इससे मशीन पर भी लोड कम पड़ता है. पंखे के साथ एसी चलाने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है ऐसे में एसी को ऑफ किया जा सकता है.

एनर्जी स्टार रेटिंग का ध्यान रखें

5/5
एनर्जी स्टार रेटिंग का ध्यान रखें

ध्यान दें 5 स्टार AC महंगे जरूर होते हैं लेकिन लंबे समय में बिजली का खर्चा बहुत कम कर देते हैं. अगर नया एसी खरीदने वाले हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ही खरीदें. इससे बिजली का बिल बचाया जा सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;