गर्मियों में एसी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए तो बिजली का बिल बढ़कर आ सकता है लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं.
अगर आप एक नया AC घर में लगवा रहे हैं तो इनवर्टर वाला AC लगवाएं. इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC बिजली की बचत करते हैं क्योंकि वे लगातार ऑन-ऑफ नहीं होते बल्कि पावर को एडजस्ट करते हैं.
रात में AC को टाइमर या स्लीप मोड पर चलाएं जिससे यह जरूरत से ज्यादा ना चले और तय किए गए टाइम पर बंद हो जाए. ऐसा कर के बिजली के बिल की बचत की जा सकती है.
सीलिंग फैन के साथ AC चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलती है और आप टेम्परेचर ज्यादा सेट कर सकते हैं. इससे मशीन पर भी लोड कम पड़ता है. पंखे के साथ एसी चलाने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है ऐसे में एसी को ऑफ किया जा सकता है.
ध्यान दें 5 स्टार AC महंगे जरूर होते हैं लेकिन लंबे समय में बिजली का खर्चा बहुत कम कर देते हैं. अगर नया एसी खरीदने वाले हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ही खरीदें. इससे बिजली का बिल बचाया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़