Advertisement
trendingPhotos2794205
photoDetails1hindi

AC Remote में चुप्‍पे से छिपा है बिजली बचाने वाला बटन! दबाते ही Slow Motion में चलेगा मीटर

AC remote power saving button: जब हम एसी खरीदते हैं, तो उसकी कूलिंग, स्टार रेटिंग और ब्रांड पर बहुत ध्यान देते हैं. लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा इग्नोर होती है, वह है – AC का रिमोट. जबकि एसी के सारे स्मार्ट फीचर्स उसी से कंट्रोल होते हैं. क्या आपने कभी गौर किया है, एक छोटा सा बटन आपके बिजली के बिल को आधा कर सकता है?

यह खास बटन कौन सा है?

1/5
यह खास बटन कौन सा है?

यह बटन हर एसी ब्रांड में अलग नाम से आता है. जैसे LG में इसे “4 in 1” कहा जाता है और Daikin में “Econo Mode” लिखा होता है. असल में यह एक कंप्रेसर कंट्रोल बटन होता है, जो आपकी बिजली की खपत को कम कर सकता है.

कैसे काम करता है यह बटन?

2/5
कैसे काम करता है यह बटन?

यह बटन Inverter ACs में होता है और इसका सीधा संबंध कंप्रेसर की पावर से है. कंप्रेसर वह हिस्सा है जो सबसे ज्यादा बिजली खपत करता है. यह बटन उस पावर को 100% की बजाय 80%, 60% या 40% पर सेट कर सकता है, जिससे बिजली की खपत बहुत कम हो जाती है.

लंबे समय के इस्तेमाल में फायदे का सौदा

3/5
लंबे समय के इस्तेमाल में फायदे का सौदा

अगर आप रात भर एसी चलाते हैं या ऑफिस में 8-10 घंटे तक एसी चलता है, तो इस मोड को ऑन करके रखिए. पहले कमरे को ठंडा कीजिए, फिर इसे 60% या 40% मोड पर सेट कर दीजिए. AC पूरे टाइम कमरे को ठंडा बनाए रखेगा और बिजली भी बहुत कम खर्च होगी.

अपने रिमोट में अभी चेक करें!

4/5
अपने रिमोट में अभी चेक करें!

अपने AC रिमोट को अभी उठाइए और देखिए कि क्या उसमें “Econo Mode” या “4 in 1” जैसे बटन हैं. अगर हैं, तो समझ लीजिए आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं. सिर्फ एक क्लिक और सही इस्तेमाल से आपकी जेब पर बोझ कम होगा और एनवायरनमेंट पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा.

ठंडक का मजा, बिल में बचत – स्मार्ट यूजर बनें!

5/5
ठंडक का मजा, बिल में बचत – स्मार्ट यूजर बनें!

इस गर्मी एसी चलाना तो सबको पसंद है, लेकिन बिल देखकर पसीना नहीं निकलना चाहिए. कंप्रेसर कंट्रोल बटन का इस्तेमाल करके आप स्मार्ट कूलिंग का मजा ले सकते हैं. तो अगली बार एसी ऑन करें, तो सिर्फ तापमान ही न देखें – रिमोट की ताकत भी पहचानें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;