यह बटन हर एसी ब्रांड में अलग नाम से आता है. जैसे LG में इसे “4 in 1” कहा जाता है और Daikin में “Econo Mode” लिखा होता है. असल में यह एक कंप्रेसर कंट्रोल बटन होता है, जो आपकी बिजली की खपत को कम कर सकता है.
यह बटन Inverter ACs में होता है और इसका सीधा संबंध कंप्रेसर की पावर से है. कंप्रेसर वह हिस्सा है जो सबसे ज्यादा बिजली खपत करता है. यह बटन उस पावर को 100% की बजाय 80%, 60% या 40% पर सेट कर सकता है, जिससे बिजली की खपत बहुत कम हो जाती है.
अगर आप रात भर एसी चलाते हैं या ऑफिस में 8-10 घंटे तक एसी चलता है, तो इस मोड को ऑन करके रखिए. पहले कमरे को ठंडा कीजिए, फिर इसे 60% या 40% मोड पर सेट कर दीजिए. AC पूरे टाइम कमरे को ठंडा बनाए रखेगा और बिजली भी बहुत कम खर्च होगी.
अपने AC रिमोट को अभी उठाइए और देखिए कि क्या उसमें “Econo Mode” या “4 in 1” जैसे बटन हैं. अगर हैं, तो समझ लीजिए आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं. सिर्फ एक क्लिक और सही इस्तेमाल से आपकी जेब पर बोझ कम होगा और एनवायरनमेंट पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा.
इस गर्मी एसी चलाना तो सबको पसंद है, लेकिन बिल देखकर पसीना नहीं निकलना चाहिए. कंप्रेसर कंट्रोल बटन का इस्तेमाल करके आप स्मार्ट कूलिंग का मजा ले सकते हैं. तो अगली बार एसी ऑन करें, तो सिर्फ तापमान ही न देखें – रिमोट की ताकत भी पहचानें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़