Advertisement
trendingPhotos2366649
photoDetails1hindi

Photos: दुनिया की अकेली जगह..जहां हाथी भी करते हैं योगा, आखिर आप कब शुरू कर रहे?

Elephant Yoga In Zoo: योगा में भारत के लोगों का कोई जवाब नहीं है. भारत ही है जिसने दुनिया को योगा के लिए प्रेरित किया. खुद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  योगा को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. भारत के ही अनुमोदन से दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां हाथी भी योगा करते हैं.

पुरातन परंपरा में भी योगा का स्थान उच्च

1/10
पुरातन परंपरा में भी योगा का स्थान उच्च

योगा एक ऐसी चीज है जिससे तमाम बीमारियों को मात दी जा सकती है. भारत हमेशा ही योगा को प्रमोट करता रहा है. हमारी पुरातन परंपरा में भी योगा का स्थान उच्च रहा है. लेकिन अब भी भारत की अधिकांश जनसंख्या योगा से दूर है, इसे शुरू कर देना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां के हाथी भी योगा करते दिख जाएंगे. आप चौंक गए ना. यहां आप चले जाइए आपको चिड़ियाघर से हाथी के योग का नजारा दिख जाएगा. ये नज़ारे दुनियाभर के लिए एक पहली की तरह हैं.

हाथी रोजाना योग करते हैं

2/10
हाथी रोजाना योग करते हैं

दरअसल, दुनिया में एक ऐसा चिड़ियाघर मौजूद है जहां के हाथी ना सिर्फ रोजाना योग करते हैं, बल्कि वे अपने फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं. इसमें लोग उनकी मदद करते हैं. यहां के हाथियों के योग का नजारा देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. मजेदार बात है कि ये जगह भारत से बाहर है. 

रोज योग की क्लास

3/10
रोज योग की क्लास

यहां के हाथी रोज योग की क्लास लेते हैं. इसके साथ ही सभी हाथी कई सेट करते हैं. यह चिड़ियाघर कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका के ह्यूस्टन में मौजूद है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चिड़ियाघर के हाथी स्वस्थ और फिट रहने के लिए हर दिन योग की क्लास लेते हैं. इतना ही नहीं यहां पर इनकी नियमित स्वास्थ्य जांच भी होती है. 

चिड़ियाघर में योग

4/10
चिड़ियाघर में योग

इस चिड़ियाघर में एक 40 वर्षीय टेस नाम का हाथी है. वह हैंडस्टैंड भी कर सकता है. वह अपने भारी-भरकम शरीर को अपने आगे के दो पैरों पर उठा सकता है. इसकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. 

एलीफेंट योगा पर फोकस

5/10
एलीफेंट योगा पर फोकस

अभी कुछ ही महीने पहले इस चिड़ियाघर से एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद से एलीफेंट योगा चर्चा का विषय बना. इस वीडियो में एक विशाल हाथी योग करता नजर आ रहा है. एक महिला छड़ी के सहारे हाथी को इंस्ट्रक्ट कर रही थी.

चिड़ियाघर में हाथी

6/10
चिड़ियाघर में हाथी

महिला की बात मानते हुए हाथी कभी अपना अगला पैर हवा में उठाता है, तो कभी पिछला पैर उठाता है. यह देखकर लोग चकित हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चिड़ियाघर में करीब बारह हाथी हैं और सभी के सभी योगा करते हैं. 

हाथियों को जबरदस्त प्रशिक्षण

7/10
हाथियों को जबरदस्त प्रशिक्षण

योगा करने वाले हाथियों में टेस नामक हाथी भी शामिल है. बताया जाता है कि यहां आने वाले लोग हाथियों को योग करते देखना काफी पसंद करते हैं. ये उनके लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. 

दुनिया का इकलौता चिड़ियाघर

8/10
दुनिया का इकलौता चिड़ियाघर

यह भी कहा जाता है कि यह दुनिया का शायद इकलौता चिड़ियाघर है, जहां हाथी भी ना सिर्फ योग करते हैं बल्कि उन्हें अच्छा खासा प्रशिक्षण दिया जाता है. वे अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं.

खाफी लचीला शरीर

9/10
खाफी लचीला शरीर

इस चिड़ियाघर में हाथियों की देखरेख करने वाले क्रिस्टन विंडल ने अमेरिकी मीडिया को एक बार बताया था कि टेस उनकी टीम का सबसे ज्यादा योग करने वाला हाथी है, उसका शरीर खाफी लचीला है.

योगा क्लास का सेशन

10/10
योगा क्लास का सेशन

उन्होंने बताया कि 'जब हाथी का बच्चा पैदा होता है, इसके कुछ ही समय  बाद उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. इतना ही नहीं हाथियों के योगा क्लास का सेशन 30 सेकंड से 5 मिनट तक का होता है. उनकी डाइट का भी ख्याल रखा जाता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़