Emraan Hashmi Top 5 Movies: इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 22 साल पहले किया था और आज वो फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक बन चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की, जिनमें ज्यादातर बोल्ड सीन देखने को मिले. इतना ही नहीं, इन्हीं फिल्मों से उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग तक मिल गया. आज वो अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखते समय आपको अपनी आंखें बंद करनी पड़ेगी. इन फिल्मों को अपनी फैमिली से साथ तो बिल्कुल नहीं देख सकते.
2003 मे अपने करियर की शुरुआत करने के बाद इमरान हाशमी 2004 में आई अनुराग बसु की फिल्म 'मर्डर' में नजर आए, जिससे उनको पहचान मिली. इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल भी मुख्य किरदारों में नजर आए थे. 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.75 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में कई बोल्ड और किसिंग सीन थे, जो उस समय काफी चर्चा और विवादों में रहे थे. फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित थी. इसको IMDb पर 5.5 रेटिंग मिली है.
इसके बाद इमरान हाशमी 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था. इसमें इमरान के साथ तनुश्री दत्ता और सोनू सूद मुख्य किरदारों में नजर आए थे. 4.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.3 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के गाने बहुत हिट हुए, खासकर टाइटल सॉन्ग. इस फिल्म में भी कई बोल्ड और किसिंग सीन थे, जिससे ये यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हुई. हालांकि, IMDb पर इसे केवल 4.4 रेटिंग मिली है.
2006 में आई 'गैंगस्टर' को भी अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और शाइनी आहूजा ने मुख्य किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट 6.5 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 17.93 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में एक्शन और इमोशनल ड्रामा के साथ-साथ बोल्ड और किसिंग सीन्स की भी कोई कमी नहीं थी. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और उनकी लवर के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है. आज भी इसके गाने खूब पसंद किए जाते हैं.
2008 को रिलीज हुई 'जन्नत' को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी और सोनल चौहान लीड रोल में थे. इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, जिसने 41.5 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी एक क्रिकेट बुकी और उसकी लवर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म रोमांस, थ्रिल और इमोशन से भरपूर थी. साथ ही फिल्म में कई बोल्ड और किसिंग सीन भी देखने को मिले थे. इसको IMDb पर 6.9 रेटिंग मिली हैं. इसके गाने भी खूब फेमस हुए थे.
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'राज 3' 2012 को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता मुख्य किरदारों में नजर आए थे. ये एक जबरदस्त हॉरर-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें काले जादू और बदले की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने शानदार 101.1 करोड़ की कमाई की थी. इसके डरावने सीन्स और बोल्ड कंटेंट ने इसे दर्शकों के बीच काफी फेमस हुए थे. IMDb पर इसे 4.2 रेटिंग मिली. इन सभी फिल्मों को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
24 मार्च, 1979 को जन्मे इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनको अपने 22 साल के करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने हीरो लेकर विलन तक के हर किरदार में अपने दमदार अभिनय से जान डाल दी. इमरान हाशमी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और करोड़ों की दौलत कमाई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,उनकी नेटवर्थ लगभग 105 करोड़ रुपये बताई जाती है. वो अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़