UAN Activation Deadline: सभी कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना होगा और आधार कार्ड को अपने बैंक खातों से जोड़ना होगा. EPFO की ओर कहा गया है कि यह काम 30 नवंबर 2024 यानी कल तक पूरा करना अनिवार्य है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने ऐसे सभी कर्मचारियों को अगाह किया है जिन्होंने अपना UAN अकांउट को अभी तक एक्टिवेट नहीं किया है. EPFO की ओर से कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना होगा और आधार कार्ड को अपने बैंक खातों से जोड़ना होगा. यह काम 30 नवंबर 2024 यानी कल तक पूरा करना अनिवार्य है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 के दौरान तीन ELI स्कीम (A, B और C) लॉन्च की थी. चूंकि, ELI का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे, ऐसे में सभी एंप्लॉयर से सभी नए लोगों के लिए यूएएन एक्टिवेशन और आधार सीडिंग सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. इसमें वे कर्मचारी हैं जो 30 नवंबर 2024 तक सबसे हाल ही में कंपनी जॉइन की है.
21 नवंबर 2024 को एक रिलीज जारी करते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा, "नियोक्ताओं को चालू वित्तीय वर्ष में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक पूरी करनी होगी."
ELI स्कीम फॉर्मल सेक्टर के रोजगार को प्रोत्साहित करने और नौकरियां पैदा करने की एक सरकारी पहल है. इस स्कीम के तहत तीन सेक्शन हैं: स्कीम A, स्कीम B और स्कीम C.
22 नवंबर 2024 को जारी एक सर्कुलर में EPFO ने कहा, "EPFO के प्रत्येक ग्राहक के पास आधार-लिंक्ड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना जरूरी है. यह नंबर मिल जाने के बाद मेंबर्स को EPFO के पोर्टल लॉगिन कर एक्टिवेट करना होगा. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इसे आधार-आधारित ओटीपी का उपयोग करके पूरा किया जा सकता है.
सबसे पहले आपको EPFO के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा. इसके बाद Important Links पर क्लिक कर आप UAN एक्टिवेट करना होगा.इसके लिए आपको अपना UAN नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके लिए जरूरी है कि कर्मचारी का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
ओटीपी सत्यापित करने के बाद आपको अपना पासवर्ड जेनरेट करना होगा. फिर एक बार इस पिन की मदद से लॉगिन कर इसे चेक कर सकते हैं. अगर लॉगिन हो जा रहा है तो इसका मतलब है कि आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़