Ethnic Fusion Fashion Trend: फैशन के गलियारों में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. इन दिनों जो ट्रेंड सबके दिलों पर राज कर रहा है वो है एथनिक फ्यूजन फैशन का यानी भारतीय परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मिलन. ये ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
)
एथनिक फ्यूजन कल्चरल टच को तो बनाए रखता ही है साथ ही वेस्टर्न अंदाज को भी फैशनेबल तरीके से अपनाने की आजादी देता है. पहले के समय में लोग ट्रेडिशनल आउटफिट्स को केवल त्योहारों या खास मौकों पर ही पहनते थे पर अब लोग उन्हें रोजमर्रा के फैशन में भी शामिल कर रहे हैं. लड़कियां अब कुर्ते के साथ जींस या स्कर्ट पहन रही हैं तो लड़के धोती या कुर्ते के साथ जैकेट और स्नीकर्स कैरी कर रहे हैं.आजकल की Gen Z जनरेशन एथनिक ज्वेलरी को भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर रही हैं. अब फैशन सिर्फ ट्रेंड फॉलो करने का नहीं बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका बन चुका है.
)
पहले लोग साड़ी सिर्फ पारंपरिक मौकों पर पहनते थे पर अब साड़ी के साथ शर्ट या जैकेट पहनना नया फैशन बन गया है. बहुत सी महिलाएं जींस के साथ भी साड़ी कैरी कर के अपने लुक को नया टच देना पसंद कर रही हैं. बहुत सी महिलाएं साड़ी के साथ स्पॉर्ट्स शूज भी कैरी करते हैं.
)
एथनिक फ्यूजन की शुरुआत सबसे पहले तक हुई जब लोगों ने कुर्ते को जींस या पलाजो के साथ पेयर करना शुरू किया. ये लुक न सिर्फ कम्फर्टेबल है बल्कि हर मौके के लिए परफेक्ट भी माना जाता है. कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस वुमन तक इस लुक को पसंद कर रही हैं.
)
आजकल बहुत से लोग अब हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी को हर तरह के आउटफिट के साथ मिक्स एंड मैच कर के पहन रहे हैं. बहुत सी महिलाएं सिल्वर झुमके के साथ वेस्टर्न आउटफिट या बोहो नेकपीस के साथ साड़ी कैरी कर के अपने लुक में चार चांद लगा रही है.
)
आजकल केवल लड़कियां ही नहीं लड़के भी इस ट्रेंड को अपनाने में पीछे नहीं हैं. धोती या कुर्ते के साथ डेनिम जैकेट और स्नीकर्स का कॉम्बिनेशन अब हर फंक्शन में देखा जा सकता है. कई सेलेब्स ने भी रेड कार्पेट पर इस स्टाइल को फ्लॉन्ट किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़