Amitabh Bachchan Vs Rekha Net Worth: एक दौर था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के खूब चर्चा होते थे. ऑनस्क्रीन कपल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अमिताभ रेखा ने रेखा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. वैसे आज हम आपको इन दोनों की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि अमिताभ या फिर रेखा दोनों में से ज्यादा अमीर कौन हैं?
)
Amitabh Bachchan Vs Rekha Net Worth: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रेखा की जोड़ी को फैंस ने पर्दे पर काफी पसंद किया है. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थे. अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और फिल्मों के दौरान ही कपल के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. अंत में अमिताभ और रेखा के रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिली. लेकिन आज हम आपको कपल की प्रेम कहानी नहीं, बल्कि उनकी नेटवर्थ बताने जा रहे हैं. आपको बताते है कि रेखा और अमिताभ बच्चन में कौन ज्यादा रईस हैं.
)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और रेखा ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों अभिनेताओं ने अपने दौर में एक से एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसके साथ अमिताभ बच्चन और रेखा ने खूब नाम और पैसा कमाया है.
)
अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के काफी चर्चे रहे है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया. अब दोनों भले एक साथ ना हों, लेकिन अमिताभ बच्चन और रेखा का बर्थडे आस-पास ही आता है. अमिताभ बच्चन अपने बर्थडे 11 अक्टूबर को मनाते हैं और इस साल वो अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. वहीं रेखा 10 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं और अब रेखा 70 साल की हो जाएंगी. चलिए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा रईस हैं.
)
पहले बात एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की करते हैं. 70 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में होती हैं. उन्होंने एक से एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. एक्ट्रेस काफी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अभी भी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. रेखा के पास काफी महंगी-महंगी गाड़ियां हैं और मुंबई में बैंडस्टैंड में 100 करोड़ रुपये की कीमत का बंगला 'बसेरा' है. नेटवर्थ की बात करें तो फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह 332 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी है. वहीं अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ की बात करें तो हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे अमीर और प्रभावशाली सीनियर एक्टर हैं. उनकी कुल संपत्ति ₹1,630 करोड़ तक पहुंच गई है. इस मामले में अमिताभ बच्चन, रेखा से संपत्ति के मामले में बहुत आगे हैं. एक्ट्रेस रेखा की नेटवर्थ बिग बी के आस-पास भी नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़