Advertisement
trendingPhotos2763083
photoDetails1hindi

किचन में बार-बार हो रही ये घटना तो हो जाएं सतर्क, घर में नहीं ठहरेंगी मां लक्ष्‍मी, कंगाली जमा लेगी डेरा

Kitchen Vastu: वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ घटनाओं को नकारात्‍मक और अशुभ बताया गया है. यदि ये घटनाएं बार-बार हों तो सतर्क हो जाना चाहिए. जानिए किचन में किन चीजों का गिरना मां लक्ष्‍मी की नाराजगी का संकेत देता है.

1/5

Bad Luck Signs: घर का रसोईघर बहुत खास स्‍थान होता है. यदि किचन में वास्‍तु दोष हो तो पूरा घर-परिवार कष्‍ट उठाता है. इसी तरह किचन में कुछ घटनाओं का होना अशुभ संकेत देता है. ये घटनाएं हों तो सावधान हो जाएं. इसमें किचन में कुछ खास चीजों का गिरना शामिल है, जो मां लक्ष्‍मी की नाराजगी का इशारा देते हैं. यदि ये घटनाएं बार-बार हों तो ये धन हानि, मान हानि कराती हैं.

नमक

2/5
नमक

किचन में नमक का गिरना बहुत अशुभ होता है. ऐसा बार-बार हो तो यह इस बात का संकेत है कि घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ रही है. कोई परेशानी आने वाली है.

सरसों का तेल

3/5
सरसों का तेल

सरसों का तेल गिरना भी अशुभ संकेत है. यह घटना शनि की नाराजगी का इशारा देती है. साथ ही कुंडली में शनि को कमजोर करती है.

चाकू, कैंची जैसी धारदार वस्तुएं

4/5
चाकू, कैंची जैसी धारदार वस्तुएं

रसोई में धारदार वस्तुओं का गिरना भी अशुभ माना जाता है. एक तो यह चोट का कारण बन सकती हैं. साथ ही यह राहु भी खराब करती हैं. लिहाजा इन चीजों का इस्‍तेमाल संभलकर करें.

दूध का गिरना

5/5
दूध का गिरना

दूध का बार-बार गिरना मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है. कुंडली में शुक्र ग्रह को कमजोर करता है. शुक्र ग्रह धन-समृद्धि के कारक हैं. शुक्र कमजोर हो तो गरीबी-अभाव में जीवन कटता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;