Advertisement
trendingPhotos2946669
Hindi NewsPhotosकरवाचौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये बैंगल्स, देखें खूबसूरत सेट!
photoDetails1hindi

करवाचौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये बैंगल्स, देखें खूबसूरत सेट!

karwa chauth bangles design: हाथों खूबसूरत बढ़ाने के लिए करवा चौथ के मौके पर लड़कियां चूड़ियां पहनती हैं. करवा चौथ के मौके पर महिलाएं मैचिंग कलर के बैंगल्स पहन सकते हैं. चलिए देखते हैं बैंगल्स के सुंदर सेट. 

 

स्टेटमेंट बैंगल

1/5
स्टेटमेंट बैंगल

सिंपल चूड़ी के बीच में आप स्टेटमेंट बैंगल लगा सकते हैं. इस चूड़ियों के सेट में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. 

 

शाही लुक

2/5
शाही लुक

करवा चौथ पर शाही लुक के लिए आप इस बैंगल्स के सेट को कैरी कर सकते हैं. इस सेट को देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा. 

 

प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े

3/5
प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े

करवा चौथ के मौके पर आप प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े पहन सकते हैं. इस सिंपल चूड़ियों को पहन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी. 

 

बैंगल

4/5
बैंगल

स्टोन वर्क वाला बैंगल्स आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. इस बैंगल में आपके हाथों की खूबसूरत बढ़ जाएगी. 

 

क्लासी लुक

5/5
क्लासी लुक

अगर आप करवा चौथ पर क्लासी लुक कैरी करना चाहते हैं इस चूड़ी सेट को कैरी कर सकते हैं. इस चूड़ी सेट से आपको क्लासी लुक मिलेगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़