Advertisement
trendingPhotos2800881
photoDetails1hindi

फादर्स डे के दिन स्टेटस पर अपनी फोटो संग लगाए ये फेमस गाने, पोस्ट पर आएंगे ढेरों लाइक्स, हर कोई करेगा तारीफ

Father's Day Special Song 2025: इस साल 15 जून 2025 दिन रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन अपने पिता को हर कोई खास महसूस कराना चाहता है. हर किसी की जिंदगी में एक पिता का काफी अहम किरदार होता है. दुनियाभर में जून के तीसरे रविवार को ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में इस पल को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए बेहतरीन गाने ढूंढकर लाए हैं, जिन्हें आप अपनी और पिता की फोटो के साथ स्टेटस पर लगाते हुए लगा सकते हैं. 

 
 

फादर्स डे फेमस सॉन्ग

1/7
फादर्स डे फेमस सॉन्ग

Father's Day Special Song 2025: हर किसी की जिंदगी में माता-पिता काफी अहम हिस्सा होते हैं. माता-पिता के बिना हम अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. इस साल कल यानी 15 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास पल को और खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए बेहतरीन गाने लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपनी और पिता की तस्वीर के साथ अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा सकते हैं. इन गानों को लगाने के बाद आपकी पोस्ट पर भर-भरकर लाइक्स आएंगे और हर कोई तारीफ करेगा. चलिए बताते हैं आपको गाने-

पापा मेरे पापा

2/7
पापा मेरे पापा

साल 2005 में आई फिल्म 'मैं ऐसा ही हूं' का फेमस गाना 'पापा मेरे पापा' को आप अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स बहुत प्यारे हैं जो आपके और पिता के बीच के रिश्ते को अच्छे से जाहिर कर पाते हैं. इस गाने को बेबी अर्चना, श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने गाया है. 

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

3/7
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का फेमस गाना 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. इस गाने को फेमस सिंगर उदित नारायण ने गाया है. इस गाने के साथ अपनी फोटो एड कर सकते हैं.

पापा मेरी जान

4/7
पापा मेरी जान

साल 2023 में आई फिल्म 'एनिमल' का फेमस गाना 'पापा मेरी जान' को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. पापा मेरी जान गाने के बोल आपको काफी पसंद आएंगे. 

तू मेरा दिल तू मेरी जान

5/7
तू मेरा दिल तू मेरी जान

साल 1955 में आई फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' का फेमस गाना 'तू मेरा दिल तू मेरी जान' को भी आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स आपको काफी पसंद आएंगे. ये 90 के दशक का काफी फेमस गाना था. 

 

दिलबरो

6/7
दिलबरो

साल 2018 में आई फिल्म 'राजी' का फेमस गाना 'दिलबरो' को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते है. इस गाने के लिरिक्स 20 के दशक के लोगों को काफी पसंद आए थे. दिलबरो गाने को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं. इस गाने को आप फादर्स डे के मौके पर अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं. 

पिता से है नाम तेरा

7/7
पिता से है नाम तेरा

साल 2013 में आई फिल्म 'बॉस' का फेमस गाना 'पिता से है नाम तेरा' को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस गाने को फादर्स डे के मौके पर आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;