Advertisement
trendingPhotos2958731
Hindi NewsPhotosअमिताभ, शाहरुख या रेखा नहीं, बॉलीवुड के इस सितारे को मिले सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड, नाम सुनते ही लगेगा झटका
photoDetails1hindi

अमिताभ, शाहरुख या रेखा नहीं, बॉलीवुड के इस सितारे को मिले सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड, नाम सुनते ही लगेगा झटका

Most Filmfare Awards Winner: 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड इस साल 2025 में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया गया था. इस दौरान 17 साल बाद शाहरुख खान ने फिल्मफेयर का स्टेज संभाला. इस दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन को मिला और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन सितारों ने अब तक सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए है. 

किस कलाकार ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड?

1/5
किस कलाकार ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड?

Most Filmfare Awards Winner: 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड साल 2025 में 11 अक्टूबर को गुजरात में आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड सितारों ने मिनटों में महफिल लूट ली. फिल्मफेयर अवॉर्ड में सितारों को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया. इस खास मौके पर श्याम बेनेगल और जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया. वहीं कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ऐसे में आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक के करियर में अपने नाम सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं.   

 

पहले नंबर पर इस सितारे का नाम

2/5
पहले नंबर पर इस सितारे का नाम

इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान या फिर रेखा का नाम नहीं बल्कि गुलजार साहब का नाम आता है. गुलजार साहब ने अपने लंबे वक्त के करियर में फिल्म डायरेक्शन और राइटिंग से खूब नाम कमाया है. इस दौरान एक से एक बढ़कर अवॉर्ड्स जीते हैं.  

 

गुलजार साहब

3/5
गुलजार साहब

गुलजार साहब ने अपने अब तक के करियर में अलग-अलग कैटेगरी में 22 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. उन्होंने बेस्ट लिरिक्स के लिए सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. गुलजार साहब ने बेस्ट लिरिक्स के लिए 13 से ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्हें बेस्ट डायलॉग और स्क्रिप्ट्स के लिए भी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

अमिताभ बच्चन

4/5
अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम आता है. अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में मोस्ट प्रोफाइलिक एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. अपने करियर में अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर समेत कुल 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. अभी भी एक्टर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

 

शाहरुख खान

5/5
शाहरुख खान

वहीं तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का नाम आता है. शाहरुख खान ने साल 2023 में इंडस्ट्री में जबरदस्त कमबैक किया है. उन्होंने अपने 33 साल के करियर में कई अवॉर्ड्स जीते हैं. जिसमें 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. इनमें एक्टर के लिए उन्हें 8 अवॉर्ड मिल चुके हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़