Fitkari Pani Mein Nahane Ke Fayde: फिटकरी को एक प्राकृतिक खनिज माना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सैप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को सेहतमंद बनाए जाते हैं. अगर पानी में फिटकरी डालकर नहाया जाए तो इससे शरीर को 5 बड़े फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.
फिटकरी का सबसे बड़ा गुण ये है कि यह पानी की अशुद्धियों को साफ करता है. जब हम नहाने के पानी में फिटकरी डालते हैं तो उसमें मौजूद छोटे कण और गंदगी नीचे बैठ जाते हैं. जिससे वह पानी शुद्ध हो जाता है और आप उससे नहा सकते हैं. इससे एलर्जी का खतरा कम होता है.
जिन लोगों को स्किन इंफेक्शन की समस्या होती है, उनके लिए फिटकरी का पानी किसी रामबाण से कम नहीं होता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिसे पानी में डालकर नहाने से स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इससे फोड़े-फुंसी और खुजली से राहत मिलती है.
गर्मियों में तेज धूप की वजह से त्वचा पर सीधा असर पड़ता है. इसकी वजह से स्किन पर कई बार रेडनेस या दाग-धब्बे हो जाते हैं. साथ ही खुजली भी परेशान करती है. फिटकरी के पानी से नहाने पर इन सब समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. इससे त्वचा भी साफ होती है.
लगातार काम करने की वजह से कई बार शरीर में दर्द या मांसपेशियों में जकड़न की समस्या हो जाती है. इससे राहत पाने के लिए फिटकरी मिले हुए गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद माना जाता है. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जिससे हमारा शरीर हल्का महसूस करता है.
गर्मियों में पसीने निकलना और उससे दुर्गंध आना सामान्य बात है. इससे निजात पाने के लिए फिटकरी से नहाना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से शरीर पर चिपके बैक्टीरिया कम हो जाते हैं, जिससे बदबू नहीं होगी. इससे आप खुद को साफ-सुथरा और तरोताजा महसूस करते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़