Advertisement
trendingPhotos2766659
photoDetails1hindi

Most Expensive Pet Dog: दुनिया के सबसे महंगे 5 कुत्ते, जिसकी लागत में आप खरीद सकते हैं शानदार बंगला; फोटो देखकर रह जाएंगे दंग

Five Most Expensive Dogs Breed in World: कई लोग अपने घरों में एक से बढ़कर एक महंगे नस्ल के कुत्ते पालना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसी नस्ल के कुत्ते भी हैं, जिनकी कीमत में आप शानदार बंगला खरीद सकते हैं. आज हम ऐसे ही 5 महंगे कुत्तों और उसकी नस्लों के बारे में बताते हैं. 

 

तिब्बती मास्टिफ़

1/5
तिब्बती मास्टिफ़

तिब्बती मास्टिफ़ को मूल रूप से हिमालय में भेड़ों की रखवाली के लिए पाला जाता है. इन कुत्तों का आकार विशाल होता है और उनके बाल मोटे होते हैं. इन कुत्तों का स्वभाव सुरक्षात्मक होता है. कुत्तों की यह प्रजाति बहुत दुर्लभ मानी जाती है और यही दुर्लभता उन्हें बेहद महंगा कुत्ता बनाती है. इन कुत्तों को पालना भी काफी खर्चीला माना जाता है. वर्ष 2011 में एक तिब्बती मास्टिफ़ को 15 लाख डॉलर में बेचा गया था, जिसकी वजह से यह अब तक बेचा गया सबसे महंगा कुत्ता बन गया. 

लोचेन

2/5
लोचेन

ये कुत्ते यूरोप में पाए जाते हैं. इनका आकार छोटा होता है लेकिन स्वभाव से ये बहुत फुर्तीले माने जाते हैं. इन कुत्तों का अपना खास हेयरकट होता है, जिसकी वजह से उन्हें "लिटिल लायन डॉग" भी कहा जाता है. अभिजात वर्ग के लोग इन कुत्तों को पालना बहुत पसंद करते हैं. अपने खास स्वरूप की वजह से ये कुत्ते करीब 10 हजार से लेकर 13 हजार डॉलर तक बेचे जाते हैं. जिसकी वजह से ये बेहद महंगे कुत्तों में से एक बन जाते हैं. 

 

सैमोयड

3/5
सैमोयड

इन कुत्तों को साइबेरिया के खानाबदोश समोएडिक लोगों की ओर से पाला जाता है. आकार में बड़े होने के बावजूद सैमोयड कुत्ते अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इन कुत्तों का रंग सफेद होता है. इनके शरीर पर रोएंदार कोट और चेहरे पर दिखने वाली मासूमियत की वजह से सैमोयड कुत्ते बहुत आकर्षक बन जाते हैं. इन कुत्तों की कीमत करीब 10 से 12 हजार डॉलर के बीच मानी जाती है. 

 

फ्रेंच बुलडॉग

4/5
फ्रेंच बुलडॉग

पिछले कुछ सालों में, फ्रेंच बुलडॉग दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय हो गए हैं. उनकी अनोखी शक्ल और ऊंची कीमत उनकी विशिष्टता को और बढ़ा देती है. ये कुत्ते अपने कॉम्पैक्ट, मांसल शरीर और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इनता आकार छोटा होता है, जिसकी वजह से फ्लैट्स में इन्हें पाला जाना आसान होता है. ये कुत्ते महानगरीय जीवन में आसानी से ढल जाते हैं. इसकी वजह से इन कुत्तों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इन कुत्तों की कीमत 8 से 10 हजार डॉलर है. 

चाउ चाउ

5/5
चाउ चाउ

ये कुत्ते उत्तरी चीन में पाए जाते हैं. दिखने में शेर जैसी शक्ल और खास तरह की नीली-काली जीभ इन कुत्तों को खास बना देती है. ये कुत्ते मूल रूप से ठंडी जलवायु के रहने वाले हैं. इसलिए उनके पास प्राकृतिक रूप से चमड़ी का डबल कोट होता है. जिसकी वजह से ठंडे इलाकों में इन्हें पालना आसान होता है. ये कुत्ते जल्दी से किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं लेकिन इनकी शक्ल अनूठी होती है. जिसकी वजह से ये कुत्ते 8 से साढ़े हजार डॉलर तक में आसानी से बिक जाते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;