Advertisement
trendingPhotos2695565
photoDetails1hindi

बिस्तर पर जाते ही आ जाएगी नींद, बस सोने से पहले जरूर करें ये 4 काम

अगर आपको भी रात में नींद नहीं आती है और आप घंटों दीवार की ओर देखते रहते हैं. तो आपको सोने से अच्छी नींद के लिए नाइट रूटीन फॉलो करने की जरूर है. इससे आपको गहरी और अच्छी नींद आएगी.   

रिलैक्सिंग रूटीन

1/4
रिलैक्सिंग रूटीन

सोने से पहले गर्म पानी से नहाना, सॉफ्ट म्यूजिक सुनना या किताब पढ़ना जैसी चीजें आपको अच्छी नींद लाने में मदद कर सकती है.

 

कैफीन और शराब से बचें

2/4
कैफीन और शराब से बचें

सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले कैफीन और शराब से परहेज करें, क्योंकि यी नींद न आने की वजह बन सकता है.

 

स्क्रीन टाइम कम करें

3/4
स्क्रीन टाइम कम करें

सोने से कम से कम 1-2 घंटे पहले मोबाइल फोन, लैपटॉप या टीवी का इस्तेमाल बंद कर दें, क्योंकि स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी नींद पर असर डाल सकती है. 

 

हल्का भोजन करें

4/4
हल्का भोजन करें

सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले हल्का खाना खाएं, क्योंकि हेवी डिनर से नींद में परेशानी हो सकती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;