Actress Controversial Personal Life: टीवी और फिल्मी पर्दे पर दमदार रोल निभा चुकी इस हसीना ने अपने हालिया इंटरव्यू से हर किसी को हिलाकर रख दिया है. एक्ट्रेस ने बताया की 19 साल की उम्र में ना सिर्फ उनकी जबरन शादी हुई बल्कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया को भी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.
जानी-मानी एक्ट्रेस रुखसार रहमान सुर्खियों में छा गई हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में 49 साल की रुखसार रहमान ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि मां-बाप ही उनकी जिंदगी के सबसे बड़े दुश्मन बन गए थे. वहीं एक समय ऐसा भी आया जब रुखसार को एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहना पड़ा था. जैसे-तैसे करके रुखसार ने अपनी जिंदगी को नॉर्मल बनाने की कोशिश की. वहीं रुखसार ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की टीवी के सबसे बड़े शो का ऑफर ठुकराकर. नीचे जानते हैं रुखसार की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से...
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए गए इंटरव्यू में रुखसार रहमान ने बताया है कि उन्होंने 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. 2 साल बाद ही उनके मां-बाप ने जबरन शादी करवा दी. इस बीच रुखसार को एक्टिंग छोड़नी पड़ी. शादी के कुछ महीने बाद ही रुखसार एक बेटी की मां बनीं. एक्ट्रेस ने बताया कि कि सब कुछ ठीक ही था लेकिन धीरे-धीरे चीजें बिखरने लगीं और वो शादी शादी जैसी नहीं रही थी.
रुखसार ने अपनी 8 महीने की बेटी आयशा के साथ घर से भागने का फैसला लिया. उस रात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे जितना हो पाया उतना सामान पैक किया और ससुराल से भागकर अपने मायके वापस आईं. यहां से एक्ट्रेस ने अपनी नई जिंदगी की नींव रखीं. बता दें कि रुखसार की बेटी आयशा अहमद भी अब एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रही हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि रुखसार रहमान ने 5 साल पहले राजन शाही के टीवी शो 'अनुपमा' के ऑफर को रिजेक्ट किया था. रुखसार को इस टीवी सीरियल के लीड रोल का ऑफर मिला था. अब रुपाली गांगुली इस सीरियल को कर रही हैं. इस सीरियल के जरिए आज रुपाली गांगुली टीवी की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रुखसार ने इस शो को ठुकराने पर अफसोस जताया और कहा कि उन्हें तब पता नहीं था कि ये एक दिन इतना बड़ा बन जाएगा.
बता दें कि रुखसार ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने 'सरकार', उरी, 83, खुदा हाफिज, शैतान और पीके में अहम रोल अदा किया है. वहीं एक्ट्रेस ने कई टीवी शो में काम किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़