गर्मियों में अगर आप शिमला या मनाली जैसे भीड़-भाड़ वाले डेस्टिनेशन से हटकर किसी शांत, सुंदर और नेचुरल खूबसूरती से भरपूर जगह की तलाश कर रहे हैं, तो हिमाचल प्रदेश में आपके लिए कई ऐसे अनछुए रत्न हैं, जिनका एक्सपीरिएंस किसी जन्नत से कम नहीं. ये हिल स्टेशन न सिर्फ भीड़ से दूर हैं, बल्कि यहां की वादियां, पहाड़, झीलें और मौसम आपको कश्मीर जैसी ठंडक और सुकून का एहसास देंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में.
भारत-तिब्बत सीमा पर बसा चितकुल, बास्पा नदी के किनारे स्थित एक सुरम्य गांव है. यहां की बर्फीली चोटियां, लकड़ी के पारंपरिक घर और शांत वातावरण इसे ट्रैवल लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं. अप्रैल से जून के बीच मौसम बेहद सुहावना होता है.
कुल्लू जिले के बंजार वैली में स्थित जिबी एक छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत गांव है. यहां के घने देवदार के जंगल, ट्राउट फिशिंग, जलोड़ी पास और सेरोलसर झील जैसे आकर्षण इसे एक ऑफबीट डेस्टिनेशन बनाते हैं. यह हनीमून कपल्स और ट्रेकिंग लवर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
मंडी जिले में बसा बरोट गांव कम ही लोगों को पता है, लेकिन इसकी नेचुरल सुंदरता किसी फिल्मी सेट जैसी लगती है. ऊंचे पहाड़, झरने, पुल और ट्राउट फिश फार्म्स इसे बेहद खास बनाते हैं. यहां ट्रेकिंग और कैंपिंग का भी बेहतरीन अनुभव मिल सकता है.
किन्नौर जिले में स्थित कल्पा से आप किन्नर कैलाश की झलक देख सकते हैं. यहां के सेब के बागान, मंदिर और पहाड़ों की ऊंची चोटियां इसे मन मोह लेने वाली जगह बनाते हैं. यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त वाकई जादुई होता है.
सांगला वैली को भारत की सबसे सुंदर घाटियों में गिना जाता है. यहां की हरी-भरी वादियां, लोकल ट्राइब्स की संस्कृति और प्राकृतिक दृश्य किसी यूरोपीय गांव का अनुभव कराते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़