Advertisement
trendingPhotos2544312
photoDetails1hindi

दुनिया की वो सबसे खूबसूरत लड़की, जिसकी लाइफ बनीं जहन्नुम, 18 साल में 1 हिट को तरसी, पति ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर...

Miss World Personal Life Hell: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सुपरमॉडल बनने के बाद अपना करियर इंडस्ट्री में शुरू किया. तमाम उतार चढ़ाव के बाद वो सालों से सिनेमाजगत पर राज कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उस हसीना के बारे में बताएंगे जिसने 4 दिसंबर के ही दिन सालों पहले दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का खिताब जीता था. लेकिन निजी लाइफ ऐसी तबाह हुई कि बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा और घरेलू हिंसा का शिकार हुईं. जानिए ये कौन हैं और अब क्या कर रही हैं.

 

कौन हैं ये?

1/5
कौन हैं ये?

ये हसीना कोई और नहीं पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी हैं. युक्ता मुखी ने 4 दिसंबर, 1999 को कई साल पहले इस टाइटिल को जीता था. इस बात को 25 साल हो गए हैं. लेकिन उस वक्त उन्हें ये बिल्कुल नहीं पता था कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद भी उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर आएगा कि उन्हें बी ग्रेड फिल्मों काम करना पड़ेगा.

 

 

बी ग्रेड बन गई थीं एक्ट्रेस

2/5
बी ग्रेड बन गई थीं एक्ट्रेस

मिस वर्ल्ड का टाइटल पाने के बाद युक्ता के लिए बॉलीवुड ऑफर्स की लाइन लग गई. लेकिन उन्होंने साउथ का रुख पहले किया.अजीत कुमार के साथ 2001 में Poovellam Un Vasam फिल्म की. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म 'प्यासा' से साल 2002 में आफताब शिवदासानी के संग हिंदी मूवीज में कदम रखा. 

नहीं चला सिक्का

3/5
नहीं चला सिक्का

ये फिल्म डिजास्टर रही. इसके बाद युक्ता ने दो फिल्में साइन की और दोनों ही डिब्बाबंद हो गईं. ये फिल्में हम तीनों और कब क्यों कहां थी. ये बात साल 2003 की है. इसके बाद 'इंसाफ द जस्टिस' से उन्हें निकाल दिया गया.

 

नहीं दी एक भी हिट

4/5
नहीं दी एक भी हिट

इन बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद युक्ता ने साल 2019 में 'गुड न्यूज' फिल्म से 9 साल बाद फिल्मों में वापसी की. साल 2001 से 2019 तक युक्ता ने करीबन बॉलीवुड में 18 साल तक एक्टिव रहीं. लेकिन इनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई जिसमें ये लीड रोल में थीं. उसके बाद ये अभी तक किसी फिल्म में नहीं दिखीं. 

 

पति पर लगाया आरोप, हुआ तलाक

5/5
पति पर लगाया आरोप, हुआ तलाक

जहां एक ओर युक्ता के बॉलीवुड करियर पर ब्रेक लगा तो वहीं उनकी निजी लाइफ में भी घमासान मचा हुआ था. साल 2008 में युक्ता ने प्रिंस तुली नाम से न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की. इन दोनों का एक बेटा है. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने मनमुटाव की खबरें आने लगीं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा और यौन शोषण का भी आरोप लगाया. पति को तलाक देने के बाद युक्ता अपने बेटे के साथ इंडिया में ही रहती हैं और बतौर सोशल वर्कर काम करती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़