Frequent Urination Causes: बॉडी पेशाब के जरिए अपना सारा कचरा बाहर करती है, यह एक नेचुरल मेकेनिज्म होता है. लेकिन यदि आपको दिन में कई दफा पेशाब करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. दिन में 8 बार से ज्यादा पेशाब आना इन 5 खतरनाक बीमारियों का संकेत हो सकता है.
मधुमेह के कारण ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से बॉडी में लिक्विड का जमाव ज्यादा होने लगता है. इसेक कारण बार-बार पेशाब आता है.
यह बार-बार पेशाब आने का सबसे आम कारण है, खासकर महिलाओं में. यूरिनरी ट्रेक्ट में बैक्टीरिया का संक्रमण पेशाब करने की लगातार इच्छा पैदा कर सकता है.
बार-बार पेशाब आना किडनी में चल रही या शुरू हो रही प्रॉब्लम का भी संकेत हो सकता है.
प्रोस्टेट एनलार्जमेंट होने पर बार-बार पेशाब आने के लक्षण पुरुषों में नजर आ सकते हैं.
बार-बार पेशाब आना ब्लैडर में ट्यूमर होने का भी लक्षण हो सकता है. इसमें आमतौर पर पेशाब के साथ खून भी आता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़