गर्मी के मौसम में अगर आपका फ्रिज ठीक से कूलिंग न करे तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है. इससे पानी ठंडा न होने और खाना खराब होने का डर रहता है. लेकिन मैकेनिक को तुरंत बुलाने से पहले आपको कुछ चीजें चेक कर लेनी चाहिए. कई बार छोटी-मोटी दिक्कतों के कारण ही फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देता है. इन दिक्कतों को आप खुद भी ठीक कर सकते हैं और मैकेनिक का खर्चा बचा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
फ्रिज लगातार चलता रहता है. अगर अचानक से फ्रिज कूलिंग करना बंद कर दे तो आपको उसे डिफ्रॉस्ट करना चाहिए. कभी-कभी बर्फ ज्यादा जम जाने या गैस पाइप चोक हो जाने की वजह से कूलिंग कम हो सकती है.
अगर आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है तो तुरंत मैकेनिक को बुलाने के बजाए आपको 24 घंटे के लिए फ्रिज को बंद करना चाहिए. इससे गैस चोकिंग की समस्या अपने आप ठीक हो सकती है और आपका फ्रिज पहले क तरह काम करने लग सकता है.
सबसे पहले फ्रिज के पावर कनेक्शन को चेक करें. सुनिश्चित करें कि फ्रिज का प्लग सॉकेट में ठीक से लगा हुआ है और पावर स्विच ऑन है. कई बार प्लग लूज हो जाता है या स्विच बंद हो जाता है. अगर सॉकेट खराब हो तो उसे बदल दें.
फ्रिज के दरवाजे की सील (डोर गैस्केट) को चेक करना भी जरूरी है. डोर गैस्केट यह सुनिश्चित करती है कि फ्रिज के अंदर की ठंडी हवा बाहर न निकले. सील को ध्यान से देखें कि कहीं वह ढीली तो नहीं है या उसमें कोई कट या दरार तो नहीं है. अगर गैस्केट गंदी है तो उसे साफ कर दें.
फ्रिज के थर्मोस्टेट को भी चेक करना चाहिए. इससे फ्रिज के टेम्परेचर को कंट्रोल किया जाता है. गलती से तापमान बहुत ज्यादा सेट हो सकता है. सुनिश्चित करें कि तापमान सही लेवल पर सेट है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़