पाकिस्तान में भी चलता है मुकेश अंबानी का सिक्का! गूगल ने दे दिया सबूत, इस लिस्ट में हुए शामिल

Year in Search 2024: द‍िसंबर का महीना चल रहा है. नया साल जल्‍द ही शुरू हो जाएगा. साल खत्‍म होने से पहले गूगल की तरफ से Year in Search 2024 की ल‍िस्‍ट जारी की गई है. इस ल‍िस्‍ट में अलग-अलग देशों में कैटेगरी के ह‍िसाब से क्‍या-क्‍या सर्च क‍िया गया, इस बारे में जानकारी दी गई है. अपने देश में सबसे ज्‍यादा लोगों ने आईपीएल, T20 World Cup, भारतीय जनता पार्टी, इलेक्‍शन र‍िजल्‍ट 2024 और ओलंपिक जैसे टॉपिक सर्च क‍िये हैं.

क्रियांशु सारस्वत Wed, 11 Dec 2024-2:54 pm,
1/5

जब भारत की सर्च को लेकर बात हो रही है तो शायद आपके मन में भी यह सवाल आ रहा हो क‍ि आख‍िर पाक‍िस्‍तान के लोग गूगल पर क्‍या-क्‍या सर्च करते हैं? पाक‍िस्‍तान में क‍िये जाने वाले कुछ सर्च तो ऐसे हैं ज‍िनके बारे में जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी. पाकिस्तान सर्च रिजल्ट में How To सेक्शन बनाया है. इसमें पहले नंबर पर How to check polling station और दूसरे नंबर पर How to make millions before grandma dies सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में रहा है.

2/5

इसके अलावा भी पाक‍िस्‍तान‍ियों ने गूगल पर स्‍पोर्ट, मूवी और रेस‍िपी में भी जमकर चीजों को सर्च क‍िया है. पाक‍िस्‍तान‍ियों ने ज‍िन शख्‍स‍ियतों को सबसे ज्‍यादा सर्च क‍िया है उनमें अब्‍बास अत्‍तर, एटेल अदनान, अरशाद नदीम का नाम शाम‍िल है. लेक‍िन पाक‍िस्‍तान में मुकेश अंबानी की भी कम फैन फॉलोइंग नहीं है. वह सबसे ज्‍यादा सर्च क‍िये जाने वाली शख्‍स‍ियतों की ल‍िस्‍ट में दसवें नंबर पर हैं.

3/5

इसके अलावा पाकिस्तान में साल 2024 की शुरुआत में शहबाज शरीफ राष्ट्रपति चुने गए थे. उस समय पाकिस्तानियों ने गूगल पर पोलिंग स्टेशन के बारे में सबसे ज्‍यादा जानकारी सर्च की थी. पाक‍िस्‍तान‍ियों ने पास के पोलिंग स्टेशन को ढूंढने के लिए पोलिंग स्टेशन पता करने के बारे में लिखा.

4/5

how to make millions before grandma dies एक नेटफ्लिक्स मूवी है, जिसे इस साल अप्रैल में रिलीज किया गया था. इस टॉपिक पर पाकिस्तानियों ने खूब सर्च किया. यह एक थाईलैंड मूवी है जिसे पाकिस्तान में खूब पसंद किया गया.

5/5

पाकिस्तान में कारें की कीमत काफी ज्‍यादा है. वहां कार खरीदने के लि‍ए कई बार 50 लाख से रुपये से ज्‍यादा खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में वहां पर सेकंड हैंड कारों को लेकर काफी क्रेज है. गूगल पर पाक‍िस्‍तान‍ियों ने इसको लेकर भी खूब सर्च क‍िया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link