Rules Change: गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदले OTP समेत ये 7 नियम, आपकी जेब और जिदंगी दोनों पर असर

नए महीने के साथ ही आपके आसपास कई बदलाव हो चुके हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों का असर आपकी डेली लाइफ से लेकर फाइनेंशियल स्थिति पर दिखेगा.LPG गैस सिलेंडर से लेकर आधार कार्ड तक के नियम बदलने जा रहे हैं.

बवीता झा Sun, 01 Dec 2024-9:09 am,
1/8

दिसंबर में बगले नियम

1 December Rules change: नए महीने के साथ ही आपके आसपास कई बदलाव हो चुके हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है.  इन बदलावों का असर आपकी डेली लाइफ से लेकर फाइनेंशियल स्थिति पर दिखेगा.LPG गैस सिलेंडर से लेकर आधार कार्ड तक के नियम बदलने जा रहे हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड  से लेकर इनकम टैक्स को लेकर कई बदलाव होंगे. ऐसे में इन बदलावों की जानकारी जरूरी है.  

2/8

LPG सिलेंडर हुआ महंगा

 

1 दिसंबर को सुबह-सुबह गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. कॉमर्शियल सिलेंडर आज से महंगा हो गया है. तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 16.50 रुपए दाम बढ़ा दिए हैं. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. 19 किलो वाले कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपए बढ़कर 1818.50 रुपये हो गईं.  

3/8

आधार अपडेट के नियम

 

UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन 14 दिसंबर  तय कर रखी है. 14 दिसंबर के बाद से आधार अपडेट करने के लिए आपको चार्ज देना होगा. 14 दिसंबर को फ्री डिटेल्स अपडेट की डेडलाइन खत्म होने के बाद आपको आधार कार्ड में अपना नाम, पता या जन्मतिथि बदलवाने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा.  हालांकि आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए अभी भी आपको 50 रुपए का शुल्क देना ही होगा.  

4/8

SBI क्रेडिट कार्ड

 

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव किया है. 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देगी. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर, 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट के लिए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स एड नहीं होंगे.  

5/8

OTP में दोरी

 

ट्राई की ओर से कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम को 1 दिसंबर से लागू करने का फैसला किया गया है.  टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भेजे गए ओटीपी में लरगने वाले समय को बढ़ाने का मकसद बहै कि उसे ट्रेसेबल बनाना, ताकि फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके. 

6/8

हवाई सफर महंगा हो सकता है महंगा

 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ा दिया है. एटीएफ बढ़ने का मतलब है एयरलाइंस कंपनियों का खर्चा बढ़ना. यानी आप को महंगे हवाई सफर का झटका लग सकता है. लागत बढ़ने से एयरलाइंस टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक  दिल्ली में ATF 1318.12 रुपए महंगा होकर 91,856.84 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया.  

7/8

घूमने वालों को झटका

 

1 दिसंबर से मालदीव घूमने जाने वालों को झटका लगा है. टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है.  1 दिसंबर से मालदीप ने ट्यूरिस्ट के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी कर दी है.   

8/8

17 दिनों तक बैंकों में छुट्टी

 

रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक दिसंबर के लिए बैंक लंबी-चौड़ी छुट्टियों का इतंजाम है. इसके मुताबिक, दिसंबर में 17 दिन बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link