Advertisement
trendingPhotos2950701
Hindi NewsPhotosकोरिया की इस हॉरर फिल्म ने Gen Z के दिमाग को किया हैक, डरावने सीन और खौफनाक आवाजें सुन दरवाजे के पीछे छुपे लोग!
photoDetails1hindi

कोरिया की इस हॉरर फिल्म ने Gen Z के दिमाग को किया हैक, डरावने सीन और खौफनाक आवाजें सुन दरवाजे के पीछे छुपे लोग!

Korean Horror Film: Gen Z जनरेशन इन दिनों रोमांस और कॉमेडी नहीं बल्कि सस्पेंस-थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर फिल्मों को एंजॉय कर रहे हैं. आजकल डरावनी कहानियों को लेकर डिमांड बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते फिल्म निर्माताओं के बीच हॉरर फिल्में एक चर्चा का विषय बन गई हैं. आइए बताते हैं इस कोरियन हॉरर फिल्म के बारे में.

 

A Tale Of Two Sisters

1/5
 A Tale Of Two Sisters

 

 

इस साल हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' ने कई देशों के सिनेमा घरों और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी थी, जिसके चलते मार्केट और यंग जनरेशन के बीच हॉरर फिल्मों को लेकर रुचि बढ़ गई है. लेकिन वो हॉरर फिल्मों की एक ऐसी कहानी को देखना चाहते हैं जो कि रोमांच के साथ -साथ सस्पेंस से भी भरपूर हो और उनके विजुअल काफी दमदार हों. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी कोरियन फिल्म लाए हैं जो ड्रामा का फुल पैकेज है, जिसे आप अकेले देखने की गलती बिल्कुल भी ना करें.

हॉरर फिल्म

2/5
हॉरर फिल्म

 

कोरियन फिल्में अपनी दमदार कहानी और क्राइम स्टोरी के चलते काफी पसंद की जा रही हैं. वहीं हॉरर फिल्में भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल हो रही हैं. आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो हॉरर फिल्म A Tale Of Two Sisters है. 

A Tale Of Two Sisters

3/5
A Tale Of Two Sisters

कोरियन हॉरर फिल्म A Tale Of Two Sisters साल 2003 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में आपको डरावने सीन्स, खौफनाक आवाजें और भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा. इस फिल्म को दुनियाभर की ऑडियंस ने पसंद किया था जिसके चलते ये फिल्म अब तक कोरिया के सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है.

 

मेंटल हॉस्पिटल

4/5
मेंटल हॉस्पिटल

इस फिल्म की कहानी दो बहनों के आसपास घूमती रहती है, जो कि बिछड़ने के बाद एक मेंटल हॉस्पिटल में एक दूसरे से मिलती हैं. दोनों बहनें Su -mi और Su-yeon के साथ आने के बाद फिल्म की कहानी एक रोमांचक मोड़ ले लेती है. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म

5/5
ओटीटी प्लेटफॉर्म

 

Su -mi और Su-yeon के एक साथ मिलने के बाद फिल्म की कहानी में और भी ज्यादा खौफनाक और डरावनी हो जाती है, जिसके बाद इस फिल्म को अकेले रात में देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ये फिल्म इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचा रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़