Gmail करते हैं यूज तो जान लें ये फीचर्स, चुटकी में हो जाएगा आपका काम
Gmail Useful Features: जीमेल का ऐप फोन में पहले से इंस्टॉल मिलता है और यह लोगों को ईमेल भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है. इस पर लोगों को अपनी एक ईमेल आईडी बनानी होती है उसके बाद यूजर जीमेल के साथ-साथ गूगल की अन्य सर्विसिस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, जीमेल सिर्फ ईमेल भेजने और रिसीव करने का ही जरिया नहीं है, बल्कि यह कई यूजर्स फीचर्स से लैस है जो ईमेल को आसान बना सकते हैं. आइए कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में जानते हैं.
ईमेल शेड्यूल करना
कई बार हमें ईमेल तुरंत नहीं भेजना होता है, बल्कि किसी खास समय पर भेजना होता है. जीमेल आपको यह सुविधा देता है कि आप ईमेल लिखकर उसे किसी भी तारीख और समय के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
ईमेल को म्यूट करना
अगर कोई स्पैम या कम जरूरी ईमेल आपको परेशान कर रहा है, तो आप उस ईमेल को म्यूट कर सकते हैं. इससे आपको उस नए ईमेल से नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे.
कॉन्फिडेंशियल मोड
अगर आप कोई कॉन्फिडेंशियल इन्फॉर्मेशन भेज रहे हैं, तो आप कॉन्फिडेंशियल मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मोड में आप ईमेल को एक्सपायर करने का टाइम सेट कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि रिसीवर ईमेल को फॉरवर्ड या डाउनलोड न कर सके.
स्नूज
अगर आप किसी ईमेल का जवाब बाद में देना चाहते हैं, तो आप उसे स्नूज कर सकते हैं. यह ईमेल आपके इनबॉक्स से हटाकर स्नूज्ड टैब में चला जाएगा और आप इसे बाद में देख सकते हैं.
अनडू सेंड
अगर आपने कोई ईमेल गलती से भेज दिया है और उसे वापस लेना चाहते हैं, तो आप अनडू सेंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर आपको ईमेल को कैंसिल करने की सुविधा देता है.