Maa Laxmi ki Priya Rashi: धन की देवी लक्ष्मी की कृपा जातक को सुख-समृद्धि, दौलत-शोहरत से मालामाल कर देती है. ऐसे लोगों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. कुछ जातक इस मामले में पैदाइशी भाग्यशाली होते हैं और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा लेकर आते हैं. जो अमीर जरूर बनते हैं. ज्योतिष के जरिए ये भाग्यशाली लोग कौन होते हैं.
वृषभ राशि के जातकों पर तो मां लक्ष्मी हमेशा बहुत मेहरबान रहती हैं. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, वे भी धन-वैभव के दाता हैं. लिहाजा ये जातक अमीर जरूर बनते हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं. ये लोग मेहनती, बुद्धिमान और ईमानदार होते हैं. उम्र बढ़ने के साथ इन लोगों की धन-संपत्ति भी बढ़ती जाती है.
कर्क राशि के जातकों पर भी मां लक्ष्मी की कृपा रहती है. इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और मां लक्ष्मी को चंद्रमा बेहद प्रिय है. पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष मानी जाती है. कर्क राशि के जातक खुशमिजाज और हर पल का आनंद लेने वाले होते हैं. इनके पास दौलत-शोहरत भी रहती है और वे पैसे बचाकर तगड़ा बैंक बैलेंस बनाने में माहिर होते हैं.
सिंह राशि के जातक भी मां लक्ष्मी को प्रिय होते हैं. ये लोग पैदाइशी लीडर और प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. अपने इन गुणों के कारण वे तेजी से सफल और धनवान बनते हैं.
तुला राशि के स्वामी भी शुक्र ग्रह हैं और इन राशि वालों पर भी मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. तुला राशि के जातक बुद्धिमान, संतुलित व्यवहार करने वाले और आकर्षक पर्सनालिटी के मालिक होते हैं. ये अपनी योग्यताओं के कारण ऊंचा पद और खूब दौलत पाते हैं. इन लोगों को महंगी चीजों का शौक होता है.
वृश्चिक राशि वाले दूसरों से काम निकलवाने में माहिर होते हैं. ये लोग जो ठान लें, उसे पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. साथ ही इन लोगों की किस्मत अच्छी होती है और उन्हें अपने परिवार, जीवनसाथी से धन-दौलत मिलती है. वे बिना मेहनत के भी आलीशान जिंदगी जीते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़