Advertisement
trendingPhotos2681001
photoDetails1hindi

Alia Bhatt Rejected Movies: आलिया भट्ट ने झट से किया था इन 5 बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट, 3 फिल्मों पर लगा 300 करोड़ी का ठप्पा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट किए. उन्होंने आमिर खान से लेकर अजय देवगन समेत कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिजेक्ट भी की हैं.

 

आलिया ने किया था इन फिल्मों को रिजेक्ट

1/6
आलिया ने किया था इन फिल्मों को रिजेक्ट

आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की फाइनेस्ट हीरोइनों में होती हैं. स्टारकिड का तमगा पाने के बाद भी एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से हर किसी का मुंह बंद किया है. हाईवे, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में करने वाली आलिया भट्ट ने कई अच्छी फिल्मों का ऑफर रिजेक्ट भी किया है. आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसको आलिया ने बिना देरी किए रिजेक्ट किया था. नीचे डालिए आलिया भट्ट की रिजेक्टेड फिल्मों पर एक नजर...

आलिया भट्ट ने ठुकराया था नीरजा का ऑफर

2/6
आलिया भट्ट ने ठुकराया था नीरजा का ऑफर

इस फिल्म में सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया था और नीरजा के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. सोनम से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को अप्रोच किया था. वहीं फिल्म से जुड़े कुछ लोगों को लगा कि आलिया की हाइट के चलते थोड़ी दिक्कत हो सकती है. जैसे ही इस बात की भनक आलिया को लगी तो उन्होंने खुद ही इस फिल्म से किनारा कर लिया था.

आलिया भट्ट को मिला था राब्ता का ऑफर

3/6
आलिया भट्ट को मिला था राब्ता का ऑफर

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की इस फिल्म का ऑफर भी आलिया भट्ट को मिला था. दिनेश विजन की इस फिल्म के लिए आलिया का नाम फाइनल हो ही गया था लेकिन ऐन मौके पर बात नहीं बनी. आलिया ने आखिरी में आकर इस फिल्म को करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने इस फिल्म को डेट्स ना होने की वजह से मना किया था.

आलिया ने मिनटों में ठुकराया साहो का ऑफर

4/6
आलिया ने मिनटों में ठुकराया साहो का ऑफर

प्रभास की बिग बजट फिल्म साहो का ऑफर भी आलिया भट्ट को मिला था. आलिया ने इस फिल्म को इस वजह से ठुकराया था क्योंकि प्रभास के मुकाबले हीरोइन को कम स्क्रीन स्पेस दिया जा रहा था. बाद में ये फिल्म श्रद्धा कपूर की झोली में आ गिरी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था.

आलिया ने ठुकराया था अजय देवगन की इस फिल्म का ऑफर

5/6
आलिया ने ठुकराया था अजय देवगन की इस फिल्म का ऑफर

रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 300 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था. शुरुआत में आलिया ने इस फिल्म के लिए हां कह दी थी. कुछ ही दिन में आलिया ने मन बदल लिया और इस गोलमाल अगेन को ठुकरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बात सामने आई कि करण जौहर के कहने पर आलिया ने रोहित शेट्टी की इस फिल्म से किनारा किया था.

आलिया भट्ट ने किया था ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को करने से मना

6/6
आलिया भट्ट ने किया था ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को करने से मना

आमिर खान की बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ऑफर भी आलिया भट्ट ठुकरा चुकी हैं. बता दें कि फातिमा सना शेख से पहले इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को फाइनल किया गया था. आलिया ने ठग्स ऑफिस हिंदोस्तान को इस वजह से मना किया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि फिल्म में हीरोइन के लिए कम स्क्रीन स्पेस है. आमिर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 से करोड़ से ऊपर की कमाई की थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;