Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Chrome में एक खास फीचर जुड़ने वाला है. जिसकी मदद से यूजर्स स्कैम से बच सकते हैं.
अगर यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट करता है जिस पर स्कैम होने की संभावना है या जिसका इतिहास स्कैम्स से जुड़ा है तो गूगल Chrome के नए फीचर की मदद से यूजर को अलर्ट मिल जाएगा. इस नए फीचर का नाम Gemini Nano है. Google Chrome ब्राउजर के AI सिक्योरिटी गार्ड वाले फीचर को Chrome ब्राउजर के वर्जन 137 में शामिल किया गया है. AI सिक्योरिटी गार्ड फीचर को beta वर्जन में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
गूगल का कहना है कि सुरक्षा की एक और लेयर के रूप में इस फीचर को देखा जा सकता है. अगर किसी साइट पर स्कैम होने की संभावना है तो यूजर्स को फुल पेज की वॉर्निंग शो होगी. स्कैमर्स ज्यादातर मामलों में स्कैम को अंजाम देने के लिए यूजर्स को नकली वेबसाइट पर ले जाते हैं. जिसे आम यूजर को पहचाने में मुश्किल होती है. गूगल का AI सिक्योरिटी गार्ड अब यूजर्स की मदद करेगा.
बताया जा रहा कि गूगल के Gemini Nano से यूजर्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा. टेक सपोर्ट स्कैम जैसी धोखाधड़ी वाली वेबसाइट्स को पहचानने में यह AI सिक्योरिटी गार्ड माहिर है. Google Safe Browsing सर्वर को ये फीचर किसी भी साइट के सेफ्टी साइन्स निकाल कर भेजता है जिससे निर्णय लेने में आसानी हो.
इस AI फीचर को लैपटॉप में यूज करने के लिए Chrome की Safe Browsing सेटिंग में Enhanced Protection को ऑन करें. ऐसा करने के लिए लैपटॉप पर Chrome खोलें. ऊपर दाईं ओर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद Settings में जाएं और Privacy and Security का विकल्प चुने. इसके बाद Security पर क्लिक करें. Safe Browsing में जाकर Enhanced Protection सेलेक्ट करें और इसे ऑन कर दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़