Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री के इस कलाकार को क्रश ने रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद इस एक्टर ने हीरो बनने का फैसला लिया. थिएटर करने के दौरान पेट भी पालना था तो वॉचमैन की नौकरी भी की. इसके बाद एक्टर की एक फिल्म ने वर्ल्डवाइल 378 करोड़ का बिजनेस भी किया. क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और जबरदस्त एक्सप्रेशन से किसी भी फिल्म में चार चांद लगा देते हैं. एक वक्त था जब रंग-रूप और कद-काठी के चलते लोग उन्हें रिजेक्ट कर दिया करते थे. नवाज आज 160 करोड़ के मालिक हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. जानते हैं नवाज की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को...
स्कूल के दिनों में नवाजुद्दीन को अपने गांव की एक लड़की पर क्रश था. क्रश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद एक्टर ने कुछ ऐसा कहा था कि उनकी क्रश शायद वो बात कभी भी नहीं भूल पाएगी. ब्रूट इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस किस्से का जिक्र किया था. एक्टर ने बताया, 'जब हमारे गांव में टीवी आया था तो वो कृषि दर्शन देखती थी. जब वो रास्ते में मुझे मिलती थी तो मैं उससे बोलता था कि वो मुझसे बात करें. वो मुझसे बात नहीं करती थी क्योंकि वो कृषि दर्शन देखना चाहती थी. मैंने उसे बोला था कि एक दिन तुझे टीवी पर आकर दिखाऊंगा.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने से पहले वॉचमैन की नौकरी की थी. जॉब के बाद वो थिएटर किया करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि इस नौकरी के दौरान वह कई बार बेहोश भी हो जाते थे. इस वजह से उन्हें अपनी इस नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी मां के गहने भी बेचने पड़े थे.
नवाजुद्दीन ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग क्लासेस ली थी. थिएटर वगैरह करने के बाद भी नवाजुद्दीन का फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेना आसान नहीं था. फिर साल 1999 में नवाज को आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'सरफरोश' में कुछ सेकंड का रोल मिला था. इसके बाद एक्टर को संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में देखा गया.
साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऐसी पहचान दिलाई कि फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. नवाज कई बिग बजट फिल्मों में भी दिखे. एक्टर ने सलमान खान की फिल्म 'किक' में अहम रोल अदा किया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 378 करोड़ कमाए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़