Advertisement
trendingPhotos2718031
photoDetails1hindi

Guru Gochar 2025: गुरु बना रहा है महाशक्तिशाली राजयोग, इन तीन राशियों के घर होगी पैसों की बारिश, सुधरेंगे प्रेम संबंध!

Jupiter Transit 2025 in gemini: गुरु और शुक्र की युति 26 जुलाई से होगी जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. यह गजलक्ष्मी राजयोग 21 अगस्त तक बना रहेगा जिससे कई राशियों को लाभ ही लाभ होगा.

मिथुन राशि में गुरु का प्रवेश

1/6
मिथुन राशि में गुरु का प्रवेश

वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गुरु का प्रवेश होगा. गुरु के मिथुन राशि में प्रवेश करते ही प्रेम, सुख और वैभव के कारक शुक्र ग्रह 26 जुलाई को मिथुन राशि में संचरण कर जाएंगे जिससे गुरु और शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. 

गजलक्ष्मी राजयोग का समय

2/6
गजलक्ष्मी राजयोग का समय

यह गजलक्ष्मी राजयोग का समय 21 अगस्त तक होगा. ध्यान दें कि सभी नौ ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति एक बहुत प्रभावशाली और शुभ ग्रह के रूप में जाने जाते हैं. गुरु करीब एक साल के बाद अपनी राशि बदलते हैं.   

शुक्र-गुरु की युति

3/6
शुक्र-गुरु की युति

गुरु के मिथुन राशि में जाने से व शुक्र-गुरु की युति से जो गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है उसका 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि यहां हम उन तीन राशियों के बारे में जानेंगे जो अति भाग्यशाली हैं और इस राजयोग का अधिक से अधिक लाभ ले पाएंगी. 

मिथुन राशि

4/6
मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु गोचर और गजलक्ष्मी राजयोग लाभकारी साबित हो सकते हैं. जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इच्छाओं की पूर्ति होगी. धन और सुख में वृद्धि हो सकती है. व्यापार में मुनाफा आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा. काम लगातार सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा में जुटे जातक नए अवसर की तलाश में कामयाब हो पाएंगे. बिजनेस में अच्छा मुनाफा के साथ ही योजनाओं में सफलता मिल सकती है.

कन्या राशि

5/6
कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए गुरु की स्थिति लाभ कराएगी. शुक्र-गुरु की युति और इससे बन रहे गजलक्ष्मी राजयोग से जातक हर ओर से सफलता हासिल कर पाएंगे. प्रमोशन और व्यापार में लाभ के योग बनेंगे. बेरोजगारों को अच्छी खबर मिलेगी. अचानक धन लाभ के रास्ते खुलेंगे. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से घर में समृद्धि आने लगेगी. अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. 

कुंभ राशि

6/6
कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर और शुक्र के साथ युति वरदान की तरह सिद्ध होगा. गजलक्ष्मी राजयोग जातकों को सम्मान और धन दोनों दिला सकता है. यश की प्राप्ति के साथ ही इच्छाएं पूरी होंगी. आय के रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति अप्रत्याशित रूप से सुधरेगी. पदोन्नति और वेतन वृद्धि के रास्ते खुलेंगे. वैवाहिक जीवन में मुधरता और प्रेम संबंध में गहराई आएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;