Hanuman Jayanti 2025: वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की कृपा पाने के कुछ खास उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में सही विधि से हनुमान जी की तस्वीर लगाने पर हर प्रकार के भय खत्म हो जाता है. कहते हैं कि घर में अगर चलते-फिरते भी हनुमान जी की तस्वीर पर नजर पड़ती है तो परेशानियों से मुकाबला करने की हिम्मत पैदा होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर के किस-किस स्थान और दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से उनकी कृपा प्राप्त होगी.
वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे शुभ है. ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था. कहा जाता है कि इस दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने से धन संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पंचमुखी हनुमान, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना बेहद शुभ है. हनुमानजी की ऐसी तस्वीर हर प्रकार का वास्तु दोष दूर करता है. इसलिए घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर लगानी चाहिए, ताकि हनुमानजी की कृपा प्राप्त हो सके.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाना बेहद शुभ फलदायी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में उनकी तस्वीर लगाने के दक्षिण दिशा से आने वाली निगेटिव एनर्जी को हनुमानजी रोक देते हैं. इसलिए घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी को रोजाना सिंदूर अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी भक्तों के मन की बात सुन लेते हैं. ध्यान रहे कि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं, इसलिए महिलाएं उन्हें सिंदूर ना लगाएं.
हनुमानजी को जन्म से ब्रह्मचारी माना जाता है इसिलए भूलकर भी बेडरूम में बजरंगबली की फोटो न लगाएं. यदि आपको पता नहीं था और आपने बेडरूम में ऐसी फोटो लगाई है तो आप उसको तत्काल हटा दें. वरना आपके जीवन से अशुभ प्रभाव दूर नहीं होंगे और आपको बार-बार अपने कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़