Advertisement
trendingPhotos2690692
photoDetails1hindi

Harshal Planet: शनि से भी 'ताकतवर ग्रह' का गोचर, चुटकियों में बदलती है जिंदगी, इन 4 राशियों पर होगा सबसे ज्‍यादा असर

Harshal Gochar 2025: वैदिक ज्‍योतिष में 9 ग्रहों के अलावा एक ऐसे ग्रह का भी उल्‍लेख है जो शनि से भी ताकतवर माना गया है, क्‍योंकि इसका असर जातक की जिंदगी पर 7 साल तक रहता है. ये ग्रह है, यूरेनस या हर्षल ग्रह. 

7 साल तक रहता है असर

1/5
7 साल तक रहता है असर

तमोगुणी माने जाने वाले यूरेनस ग्रह ने 19 मार्च 2025 को वृष राशि में प्रवेश किया है. इससे पहले 2017 से यह ग्रह मेष राशि में था. हर्षल ग्रह यह जिस भी राशि में जाता है, उसके जीवन में अचानक बदलाव लाता है. साथ ही देश की राजनीति से लेकर धार्मिक भावनाओं तक पर गहरा असर डालता है. जानिए हर्षल ग्रह का वृष राशि में गोचर किन राशि वालों की जिंदगी में बदलाव लाने वाला है.

मेष राशि

2/5
मेष राशि

हर्षल ग्र‍ह मेष राशि के जातकों को पैसों के मामले में अचानक बड़ा फायदा दे सकता है. लेकिन आप सतर्क ना रहे तो यह फायदा नुकसान में भी बदल सकता है. हर्षल ग्रह का शुभ प्रभाव पाने के लिए धार्मिक स्‍थलों की यात्रा करते रहें.

वृष राशि

3/5
वृष राशि

यूरेनस ग्रह गोचर करके वृषभ राशि में ही आया है और सबसे ज्‍यादा असर इन जातकों पर ही डालेगा. इस गोचर से आपकी अचानक बड़ी उन्नति हो सकती है. आपको मानसिक मजबूती मिलेगी. आप चीजों को नए तरीके से सोचेंगे. हर्षल ग्रह से ज्‍यादा से ज्‍यादा शुभ फल पाने के लिए दही या दही से बनी चीजों का दान करें.

मकर राशि

4/5
मकर राशि

मकर राशि वालों को तो यह समय डबल लाभ देगा. मकर राशि पर से साढ़ेसाती भी समाप्‍त हो रही है और हर्षल ग्रह भी लाभ देंगे. शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिल सकती है. किसी महत्‍वपूर्ण परीक्षा-प्रतियोगिता में झंडे गाड़ेंगे. लवमेट के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे. रोजाना कुछ देर म्‍युजिक सुनना आपके लिए अच्‍छा रहेगा.

कुंभ राशि

5/5
कुंभ राशि

हालांकि कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा, लेकिन इस समय में शनि भी नरम पड़ जाते हैं. साथ ही हर्षल गोचर भी कुंभ राशि के लिए शुभ रहेगा. आपको अचानक सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी. धन लाभ होगा. घर के मुख्य दरवाजे के बाईं ओर पानी का एक बर्तन भरकर रखें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;