Advertisement
trendingPhotos2367859
photoDetails1hindi

Photos: शरीर में पनप रही हो 'गंभीर बीमारी' तो चेहरे पर दिखने लगते हैं ये 6 संकेत, बिना देरी किए तुरंत हो जाएं सचेत वरना....

Health Tips in Hindi: हमारा शरीर जब भी बीमार होने वाला होता है तो चेहरे पर 5 अलग-अलग संकेत दिखने लगते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम अक्सर उसे समझ नहीं पाते. उन संकेतों को नजरअंदाज करने से किसी की जान भी जा सकती है. आज हम ऐसे ही 5 संकेतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

 

चेहरे से बीमारियों का संकेत

1/7
चेहरे से बीमारियों का संकेत

डॉ. डोनाल्ड ग्रांट ब्रिटेन के ब्रिस्टल में प्रैक्टिस करने वाले सीनियर डॉक्टर हैं. वे पिछले 38 साल से लोगों का इलाज कर रहे हैं. अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने चेहरे पर 5 ऐसे संकेतों की पहचान की है, जो शरीर में पनप रही गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करते हैं. अगर मरीज इन संकेतों को पहचान ले तो वह इन बीमारियों से बच सकता है. 

 

चेहरे पर पीलापन आना

2/7
चेहरे पर पीलापन आना

डॉक्टर ग्रांट कहते हैं कि चेहरे पर पीलापन आना शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की कमी का संकेत देता है. यह शरीर में विटामिन की कमी, खराब डाइट या पुरानी बीमारियों के गंभीर हो जाने का इशारा करता है. इस कमी को दूर करने के लिए अपने भोजन दाल, बींस जैसी आयरन से भरपूर डाइट को शामिल करें. 

स्किन या आंखों का पीला होना

3/7
स्किन या आंखों का पीला होना

वे कहते हैं कि अगर किसी की स्किन या आंखें पीली पड़ गई हों तो यह पीलिया का संकेत हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ने लगती है. इसके होने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें लीवर की बीमारी, हेपेटाइटिस या सिकल सेल आदि हैं. ऐसे में सही बीमारी की खोज के लिए डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. 

 

चेहरे पर सूजन आ जाना

4/7
चेहरे पर सूजन आ जाना

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे पर जब भी सूजन आए तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आमतौर पर बुखार या एलर्जिक रिएक्शन की वजह से यह समस्या हो जाती है, जो सिंकाई के बाद खत्म हो जाती है. लेकिन कई बार यह किडनी में हो रही खराबी का भी संकेत करती है. लिहाजा इस पर सतर्क रहना चाहिए. 

 

स्किन इन्फेक्शन का संकेत

5/7
स्किन इन्फेक्शन का संकेत

डॉक्टर ग्रांट कहते हैं कि चेहरे की सूजन कई बार स्किन इन्फेक्शन का भी संकेत देती है, जिसके चलते चेहरे समेत पूरे शरीर त्वचा सूज जाती है और उस पर लाल रंग के चकत्ते दिखने लगते हैं. इस बीमारी को सेल्युलाइटिस कहते हैं. इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से हो सकता है और आमतौर पर मरीज एक सप्ताह बाद ठीक हो जाता है. 

चेहरे पर लाल चकत्ते होना

6/7
चेहरे पर लाल चकत्ते होना

डॉक्टर ग्रांट कहते हैं कि कई बार चेहरे पर लाल चकत्ते हो जाते हैं. अक्सर लोग ऐसे चकत्तों को मामूली एलर्जिक रिएक्शन मानकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह ठीक तरीका नहीं है. चेहरे पर लगातार लाल चकत्ते होना ल्यूपस नाम की बीमारी का संकेत देता है. ये चकत्ते शुरू में नाक और गालों पर दिखते हैं, इसके बाद हाथों और पूरी छाती पर फैल जाते हैं. 

 

स्किन या होंठ सूख जाना

7/7
स्किन या होंठ सूख जाना

डॉ. ग्रांट बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की स्किन या होंठ सूखे हों तो वह शरीर में पानी की कमी का संकेत देते हैं. इसके साथ ही वह बदलते मौसम, उम्र बढ़ने का भी इशारा करते हैं. शरीर में पानी की कमी होने पर पेशाब का रंग भी पीला पड़ जाता है और सूखी खांसी आने लगती है. ऐसी हालत में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़