Highest Paid Politicians: भारत में हाल ही में सांसदों की इनकम में बढ़ोत्तरी की गई है. क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के नेताओं और राजनेताओं को सालभर में कितनी सैलरी मिलती है?
भारत में लोकसभा के सदस्यों को सालभर में 1 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलती है. यह भारत के सालभर की एवरेज इनकम से दोगुना है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सालाना इनकम 16 लाख के आसपास बताई जाती है.
'लव मनी डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के सांसदों की सालभर में 174,000 डॉलर ( लगभग 14 करोड़ 19 लाख रुपये) की कमाई होती है. यह अमेरिका के सालभर की औसत इनकम से 3 गुना ज्यादा है.
सऊदी अरब में राजनेताओं को सालभर में 163,380 ( लगभगग 14 करोड़ 21 लाख रुपये) की सैलरी मिलती है. यह देश के वार्षिक वेतन में से 4 गुना अधिक है. UAE में बेहद लिमिटेड सांसद हैं.
ब्रिटिश क्षेत्र केमन आइलैंड में भी सांसद खूब पैसा कमाते हैं. यहां के नेता सालभर में 156,960 डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ 48 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं. यहां की संसद में केवल 21 ही सांसद हैं.
इजरायल की संसद के 120 मेंमबर्स सालभर में 158,860 डॉलर ( लगभग 13 करोड़ 57 लाख) की कमाई करते हैं. यह देश की औसत इनकम से कुल 4-5 गुना ज्यादा है, हालांकि कोरोना के बाद से सांसदों की सैलरी में थोड़ी गिरावट आने लगी है.
सिंगापुर के सांसदों को सालभर में 144,100 डॉलर ( तकरीबन 12 करोड़ 38 लाख) सैलरी मिलती है, जो किसी शहर के सालभर की औसत इनकम से 3 गुना ज्यादा है. यहां के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़