Advertisement
trendingPhotos2953942
Hindi NewsPhotos30 साल का सफर, 60 फिल्में, 28 फ्लॉप... हिंदी सिनेमा का वो स्टारकिड, जो रातों-रात बना सुपरस्टार, 900 करोड़ी फिल्म से रचा इतिहास
photoDetails1hindi

30 साल का सफर, 60 फिल्में, 28 फ्लॉप... हिंदी सिनेमा का वो स्टारकिड, जो रातों-रात बना सुपरस्टार, 900 करोड़ी फिल्म से रचा इतिहास

Hindi Cinema Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है. कुछ को सफलता मिली तो कुछ धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब से हो गए, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक हिट फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी बाकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती चली गईं. हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज वे इंडस्ट्री से उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी फिल्म 900 करोड़ की कमाई करती है. 

पहचाना इस सुपरस्टार को?

1/5
पहचाना इस सुपरस्टार को?

हम यहां जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो एक बड़े मेगास्टार के बेटे हैं और एक सुपरस्टार के भाई हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं, जिसको उनहोंने बेहद ही खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने इस सफर की खुशी जरूरतमंद बच्चों के साथ बांटने का फैसला किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसी खुशी शेयर की और साथ ही इस सफर में उनका साथ देने वाले उनके फैंस को भी धन्यवाद दिया. आज के समय में इस सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग अच्छे-अच्छे सुपरस्टार को भी पीछे छोड़ देती है. 

इंडस्ट्री में पूरे हुए 30 साल

2/5
इंडस्ट्री में पूरे हुए 30 साल

इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने की खुशी में बॉबी देओल का बच्चों ने बड़े ही जोश और प्यार से स्वागत किया. बच्चों ने उनके लिए शानदार डांस परफॉर्मेंस तैयार की थी. उन्होंने “रंग दे बसंती चोला” जैसे देशभक्ति गीतों पर डांस किया और बॉबी को सरप्राइज देते हुए उनकी ही फिल्म ‘सोल्जर’ के फेमस गाने “सोल्जर सोल्जर” पर भी परफॉर्म किया. ये देखकर बॉबी देओल काफी खुश हुए. उन्होंने बच्चों की तारीफ की और उन्हें खूब प्रोत्साहित किया. ये पल उनके लिए भी यादगार बन गया. बॉबी ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी. 

बॉबी देओल का उतार-चढ़ाव भरा करियर

3/5
बॉबी देओल का उतार-चढ़ाव भरा करियर

बॉबी देओल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना थीं. इसके बाद उन्होंने ‘गुप्त’, ‘करीब’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘हम तो मोहब्बत करेगा’, ‘बिच्छू’, ‘अजनबी’, ‘हमराज’ और ‘झूम बराबर झूम’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनके लिए यहां तक का सफर तय करना आसान काम नहीं था. उनके करियर में उतार-चढ़ाव भी आया. फिर भी, उन्होंने ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों से फिर पहचान बनाई.

फ्लॉप एक्टर से ऐसे बने सुपरस्टार

4/5
फ्लॉप एक्टर से ऐसे बने सुपरस्टार

बॉबी देओल ने अपने 30 साल के करियर में करीब 28 फिल्में फ्लॉप दी हैं. इसी वजह से उन्हें एक समय पर ‘फ्लॉप एक्टर’ का टैग भी मिला था, खासकर जब उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र सुपरहिट फिल्मों दे रहे थे. हालांकि, उन्होंने ‘आश्रम’ जैसी वेब सीरीज और ‘एनिमल’ जैसी 900 करोड़ कमाने वाली फिल्म से दमदार वापसी की और अब उन्हें एक पावरफुल परफॉर्मर माना जाता है. हाल के सालों में बॉबी ने ‘क्लास ऑफ 83’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जैसी फिल्मों और सीरीज से जोरदार वापसी की. 

करोड़ों के मालिक हैं बॉबी देओल

5/5
करोड़ों के मालिक हैं बॉबी देओल

हाल ही में उन्होंने अपने 30 साल के फिल्मी सफर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘30 साल की भावनाओं भरी यात्रा, जिसे आप सबके प्यार ने खास बना दिया. आग अब भी जल रही है, और मैं अभी बस शुरू ही हुआ हूं’. जल्द ही वे अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बंदर’ में नजर आएंगे, जो टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाई गई थी. बॉबी देओल ने 30 मई 1996 को तान्या आहूजा से शादी की थी, उनके दो बेटे हैं आर्यमान देओल और धर्म देओल. उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 66.7 करोड़ बताई जाती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़