Advertisement
trendingPhotos2686950
photoDetails1hindi

हिंदू नववर्ष पर मीन राशि में 5 ग्रहों का 'महादुर्लभ संयोग', इन लोगों के घर में होगा धन का विस्‍फोट

Lucky Zodiac Signs of Year : 30 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 शुरू होने जा रहा है. इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है, साथ ही मीन राशि में 5 ग्रह इकट्ठे हो रहे हैं. ऐसा दुर्लभ संयोग 4 राशि वालों के लिए धन वर्षा करने वाला है.

नए साल के राजा भी मीन में

1/5
नए साल के राजा भी मीन में

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री दोनों ही 'सूर्य ग्रह' होंगे. वे नववर्ष की शुरुआत के मौके पर मीन राशि में रहेंगे. इसके अलावा चंद्र, शनि, बुध और राहु भी मीन राशि में रहेंगे. इससे बुधादित्य योग, अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग जैसे कई शुभ योगों का संयोग बनेगा. जानिए ये सभी संयोग किन राशि वालों का भाग्‍य चमकाने जा रहे हैं.

 

वृषभ

2/5
वृषभ

हिंदू नववर्ष वृषभ राशि वालों को छप्‍पर फाड़ धन लाभ कराएगा. अप्रत्‍याशित धन लाभ होगा. करियर में अचानक बड़ी तरक्‍की मिलेगी. कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है. अविवाहितों का विवाह होगा.

मिथुन

3/5
मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए भी कई मामलों में यह संयोग शुभ रहेगा. नई नौकरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. फंसा हुआ पैसा मिलने से राहत मिलेगी.

कन्या

4/5
कन्या

हिंदू नववर्ष कन्या राशि वालों को कई अच्‍छी खबर दे सकता है. धन कमाने के नए मौके मिलेंगे. आप बचत करने में सफल रहेंगे. निवेश के लिए समय अच्‍छा है.

मकर

5/5
मकर

हिंदू नववर्ष मकर राशि वालों को कई लाभ देगा. 29 मार्च को शनि की साढ़ेसाती खत्‍म होने से जीवन की कई परेशानियां दूर होंगी. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. करियर में उन्‍नति मिलेगी. व्यापारियों के लिए ये नया वर्ष अच्छा माना जा रहा है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;