Advertisement
trendingPhotos2749493
photoDetails1hindi

पाकिस्तान में यहां है सती मंदिर, जहां माथा टेककर बलूचियों ने पाकिस्तानी आर्मी की दी 'बलि'

Hindu Temple In Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. यह मंदिर हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मान्यता है कि यहां सती माता के अवशेष गिरे थे. सती माता वैवाहिक सुख और लंबी उम्र की देवी मानी जाती हैं.

 

108 टुकड़ों में विभाजित

1/7
108 टुकड़ों में विभाजित

तब भगवान विष्णु ने सती के शरीर को 108 टुकड़ों में विभाजित कर दिया. इनमें से 52 टुकड़े पृथ्वी पर गिरे और बाकी अन्य ग्रहों पर. ये सभी स्थान शक्ति पीठ बन गए, जहां देवी के विभिन्न रूपों की पूजा होती है.

सती की मृत्यु से दुखी शिव

2/7
सती की मृत्यु से दुखी शिव

भगवान शिव ने क्रोध में दक्ष को दंड दिया, लेकिन बाद में उसे माफ कर जीवित कर दिया. सती की मृत्यु से दुखी भगवान शिव उनके शरीर को लेकर ब्रह्मांड में भटकने लगे. 

हिंगलाज माता की कथा

3/7
हिंगलाज माता की कथा

शिव पुराण के अनुसार, दक्ष-प्रजापति अपनी बेटी सती के लिए योग्य वर ढूंढ रहे थे. लेकिन सती ने भगवान शिव को चुना, जिससे दक्ष नाराज हो गए. दक्ष ने एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया और शिव को न्योता नहीं दिया. इस अपमान से दुखी होकर सती ने आत्मदाह कर लिया. 

 

चढ़ते हैं सैकड़ों सीढ़ियां

4/7
चढ़ते हैं सैकड़ों सीढ़ियां

तीर्थयात्री हिंगोल नदी के किनारे बने इस प्राचीन मंदिर तक पहुंचने के लिए सैकड़ों सीढ़ियां चढ़ते हैं. वे नारियल और गुलाब की पंखुड़ियां एक गड्ढे में चढ़ाते हैं और माता से दर्शन की अनुमति मांगते हैं.

 

हिंगलाज यात्रा का उत्सव

5/7
हिंगलाज यात्रा का उत्सव

हर साल वसंत ऋतु में हिंगलाज यात्रा का आयोजन होता है. यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा हिंदू उत्सव है. इस साल इस उत्सव में एक लाख से ज्यादा हिंदू तीर्थयात्री शामिल होने की उम्मीद है.

 

मंदिर का स्थान और नाम

6/7
मंदिर का स्थान और नाम

हिंगलाज माता मंदिर को हिंगलाज देवी, हिंगुला देवी और नानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर बलूचिस्तान प्रांत में हिंगोल नेशनल पार्क में स्थित है. यह पाकिस्तान में तीन शक्ति पीठों में से एक है. अन्य दो शक्ति पीठ हैं शिवहरकराय और शारदा पीठ.

 

क्या है मान्यता

7/7
क्या है मान्यता

लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में तीन दिन तक पूजा करने से सारे पाप माफ हो जाते हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज गोपाल ने कहा, "यह हिंदू धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है." यहां के मुसलमान हिंदुओं की सेवा करते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;