Bollywood Celebs Who Don't Like Holi: होली का त्योहार लगभग हर किसी को पसंद होता है. आम लोग हों या फिल्मी सितारे, सभी रंगों के इस खास मौके को धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे फिल्म स्टार्स भी हैं जिन्हें होली खेलना पसंद नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें आधे नाम उन सितारों के हैं जो फिल्मी पर्दे पर धूमधाम से होली खेलते हैं, लेकिन वो अलग जिंदगी में होली के रंगों से दूर भागते हैं और इनमें से कई सितारे आपके पसंदीदा होंगे.
होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कुछ फिल्मी सितारों को यह त्योहार पसंद नहीं है. लिस्ट में सबसे पहला नाम अर्जुन कपूर का आता है. उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे, तब खूब होली खेलते थे, लेकिन बाद में उन्हें रंगों से एलर्जी हो गई. इसके बाद उन्होंने होली खेलना पूरी तरह से बंद कर दिया. एलर्जी के चलते अब वे इस त्योहार से दूरी बनाए रखते हैं और इसमें भाग नहीं लेते.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम का नाम भी लिस्ट में शामिल है. उनको भी होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है. उनका मानना है कि लोग इस त्योहार को गलत तरीके से मनाते हैं. वे जबरदस्ती रंग लगाते हैं और पानी की बर्बादी करते हैं. जॉन को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता, इसलिए वे होली नहीं खेलते. उनका कहना है कि ये त्योहार स्वच्छता के लिहाज से भी ठीक नहीं है.
हिंदी सिनेमा के टॉप फिल्ममेकर में से एक करण जौहर भी होली नहीं मनाते. उन्होंने बताया था कि जब वो करीब 10 साल के थे, तब किसी ने उनके ऊपर सड़ा हुआ अंडा फेंक दिया था. ये अनुभव उनके लिए बहुत खराब रहा और तभी से उन्होंने होली खेलना बंद कर दिया. करण अब इस त्योहार से दूरी बनाकर रखते हैं और इस दिन पर ही रहना पसंद करते हैं.
इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वो भी होली से दूरी बनाए रखती हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि जब तक उनके दादा राज कपूर जिंदा थे, तब तक वो होली खेलती थीं. लेकिन उनकी मौत के बाद उन्होंने होली खेलना बंद कर दिया. करीना को होली के रंग पसंद नहीं हैं, क्योंकि ये उनके बालों को खराब कर देते हैं.
हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर और निर्देशक राज कपूर के घर की होली फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर थी. हर साल उनके घर पर होली का बड़ा जश्न होता था, जिसमें कई फिल्मी सितारे शामिल होते थे. मगर उनके पोते और एक्टर रणबीर कपूर को होली खेलना पसंद नहीं है. रणबीर होली के दिन रंगों से दूर रहते हैं और इस त्योहार को नहीं मनाते.
इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पति और दुआ के पापा रणवीर सिंह को ओसीडी (ज्यादा सफाई की समस्या) है, जिससे उन्हें गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं. इसी वजह से वे होली से दूर रहते हैं. उन्हें होली खेलना पसंद नहीं, क्योंकि रंग और गीलेपन से उन्हें असहज महसूस होता है. रणवीर साफ-सफाई को लेकर बहुत सजग रहते हैं, इसलिए इस त्योहार को नहीं मनाते.
हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपने पिता कमल हासन की तरह अपनी पहचान बनाने वाली श्रुति हासन को भी होली खेलना ज्यादा पसंद नहीं है. उनके मुताबिक, जबरदस्ती किसी पर रंग डालना या पानी फेंकना सही नहीं है. इसलिए वे इस त्योहार से दूर रहती हैं. उनके लिए किसी की निजी पसंद का सम्मान करना ज्यादा जरूरी बैं. इसी सोच के चलते वे बचपन के बाद से होली नहीं खेलतीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी होली से दूर रहती हैं. उन्हें रंगों और गीले माहौल में रहने की आदत नहीं है. वे इस दिन अपने काम में बिजी रहना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं, उनके माता-पिता भी होली नहीं खेलते. उनके परिवार में होली मनाने की परंपरा नहीं रही है. इसलिए वे भी इस त्योहार में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेतीं और होली के रंगों से दूर रहती हैं.
टाइगर श्रॉफ भी होली मनाने से बचते हैं. उन्हें ये त्योहार खास पसंद नहीं है और वे इस दिन घर पर ही रहना पसंद करते हैं. पानी की बर्बादी के चलते वे होली नहीं खेलते, ठीक वैसे ही जैसे जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर भी इस त्योहार से दूरी बनाए रखते हैं. उनके लिए पानी बचाना बहुत जरूरी है. इसलिए बॉलीवुड के ये सितारे होली नहीं खेलते हैं.
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम भी लिस्ट में शामिल है. उनको भी होली के रंगों से परहेज है. उनका मानना है कि होली खेलने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए वे इससे बचती हैं. एक समय पर वे होली खेलती थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद को रंगों से दूर कर लिया है. उन्हें साफ-सुथरा रहना ज्यादा पसंद है, इसलिए वे होली नहीं मनातीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़