Advertisement
trendingPhotos2679312
photoDetails1hindi

होली पर बॉक्स ऑफिस पर मनी दीवाली? 'तू झूठी मैं मक्कार' समेत इन 5 फिल्मों की हुई चांदी

होली पर बॉलीवुड की कई फिल्मों को रिलीज किया गया। इस मौके पर आई फिल्मों में से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिसनेस किया तो वहीं कुछ बुरी तरह पिट भी गईं.

केसरी

1/6
केसरी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को लोगों ने खूब प्यार दिया. ये फिल्म साल 2019 की होली पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने 154.41 करोड़ की कमाई की थी.

इंग्लिश मीडियम

2/6
इंग्लिश मीडियम

हिंदी मीडियम की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इंग्लिश मीडियम बनाया और इसे होली के दिन रिलीज किया. इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान की इस फिल्म ने 9.03 करोड़ की कमाई की थी. 

परी

3/6
परी

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म परी होली के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.96 करोड़ की कमाई की थी.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

4/6
बद्रीनाथ की दुल्हनिया

साल 2017 की होली पर रिलीज हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 116.68 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

तू झूठी मैं मक्कार

5/6
तू झूठी मैं मक्कार

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई. होली के दिन रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 149.05 करोड़ का बिजनेस किया था.

होली पर बॉक्स ऑफिस का धमाका

6/6
होली पर बॉक्स ऑफिस का धमाका

आज देश भर में होली धूमधाम से मनाई जी रही है. इस मौके पर सेलेब्स भी खूब धमाल मचाते हैं. वहीं होली हो या दीवाली...सेलेब्स अपनी फिल्म को त्योहार पर रिलीज करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं. होली के मौके पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों ने जहां अच्छी खासी कमाई की वहीं दूसरी ओर कुछ फेल भी हुईं. तो चलिए देखते हैं कि होली पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल कैसा रहा है?

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;