Advertisement
trendingPhotos2752685
photoDetails1hindi

कितने मेगापिक्सल का लगा होता है ड्रोन में कैमरा; इस तरह से उड़ता है टारगेट के परखच्चे

जानिए, ड्रोन का कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है? साथ ही ये कैसे टारगेट को निशाना बनता है और ड्रोन में क्या-क्या फीचर्स होते हैं?

ड्रोन कैमरा

1/5
ड्रोन कैमरा

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. लेकिन क्या आपको पता है कि ड्रोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा लगा होता है. साथ ही ये टारगेट को कैसे निशाना बनाता है? 

ड्रोन कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है

2/5
ड्रोन कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है

दरअसल, मिलिट्री ड्रोन में आम मोबाइल जैसे 12 या 48 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं लगा होता है. मिलिट्री ड्रोन में लगे कैमरे हाई-क्वालिटी के होते हैं. जिनका रेजोल्यूशन 100 मेगापिक्सल या उससे भी ज्यादा भी हो सकता है.

ड्रोन में होता है नाइट विजन

3/5
ड्रोन में होता है नाइट विजन

इसका अलावा मिलिट्री ड्रोन में जूम कैपेसिटी, नाइट विजन (रात में देखने की कैपेसिटी), और थर्मल इमेजिंग जैसी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होता है. जिससे टारगेट पर निशाना लगाने में आसानी हो.

कैसे लगता है ड्रोन टारगेट पर निशाना

4/5
कैसे लगता है ड्रोन टारगेट पर निशाना

30,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ सकता है. इस ऊंचाई से टारगेट को आसानी से देखा जा सकता है. ड्रोन कैमरा हाई जूम और AI सिस्टम से लैस होने की वजह से टारगेट पर आसानी से निशाना लगा सकता है.

GPS सिस्टम और होता है लेजर गाइडेंस

5/5
GPS सिस्टम और होता है लेजर गाइडेंस

जमीन पर बैठे कंट्रोल रूम को लाइव वीडियो और इमेज ड्रोन का कैमरा भेजता है. जिससे वहां बैठे ऑपरेटर्स ये तय करते हैं कि हमला कब और कहां करना है. इसके अलावा ड्रोन GPS सिस्टम और लेजर गाइडेंस टेक्नोलॉजी से भी लैस होता है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;