Advertisement
trendingPhotos2754676
photoDetails1hindi

कौन सा AC खरीदूं? जल्दबाजी में खरीद न लेना बेकार मॉडल, ऐसे करें डिसाइड, होगी बंपर बचत

How to buy perfect Air Conditioner: गर्मी दस्तक दे चुकी है AC की डिमांड भी बढ़ गई है. प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग नया एयर कंडीशनर खरीदते हैं. लेकिन, अगर जल्दबाजी में आप एसी खरीदते हैं तो यह न सिर्फ आपके पैसों की बर्बादी हो सकती है, बल्कि बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है. इसलिए नए एसी मॉडल का चुनाव आपको बड़े ध्यान से करना चाहिए. जरूरी नहीं कि ज्यादा क्षमता वाला एसी आपके लिए सही हो. तो चलिए, जानते हैं कि AC खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

 

कमरे का साइज

1/5
कमरे का साइज

छोटे कमरे के लिए कम क्षमता वाला AC (जैसे 1 टन या 1.5 टन) पर्याप्त हो सकता है, जबकि बड़े कमरे या हॉल के लिए 2 टन या उससे ज्यादा क्षमता वाला AC बेहतर रहेगा. बड़े कमरे को कम क्षमता वाला एसी ठीक से ठंडा नहीं कर पाएगा और छोटे कमरे में ज्यादा क्षमता वाला एसी लगाने से बिजली खर्च बढ़ेगा. 

 

एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग

2/5
एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग

दूसरा जरूरी चीज है AC की एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग (स्टार रेटिंग). जितने ज्यादा स्टार होंगे, AC उतना ही कम बिजली खाएगा और आपकी बचत उतनी ही ज्यादा होगी. थोड़ा ज्यादा कीमत देकर भी ज्यादा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदना लंबे समय में फायदेमंद साबित होता है. 

 

स्प्लिट या विंडो AC?

3/5
स्प्लिट या विंडो AC?

मुख्य रूप से दो तरह के AC आते हैं, विंडो AC और स्प्लिट AC. विंडो AC छोटे कमरों के लिए ठीक हो सकते हैं और इनकी इंस्टॉलेशन भी आसान होती है. वहीं, स्प्लिट AC बड़े कमरों के लिए बेहतर हो सकते हैं और ये देखने में भी अच्छे लगते हैं. 

 

अपना बजट

4/5
अपना बजट

अपने बजट पर ध्यान रखें. AC की कीमत उसकी क्षमता, स्टार रेटिंग और तकनीक के अनुसार अलग-अलग होती है. अपनी जरूरत और बजट के अनुसार AC का चुनाव करें. अलग-अलग ब्रांड और मॉडल्स की तुलना करना न भूलें. 

 

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC

5/5
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC खरीदें क्योंकि यह बिजली की खपत को और भी कम करते हैं और आपकी बचत को बढ़ाते हैं. साथ ही कुछ AC में डस्ट फिल्टर, स्लीप मोड, टाइमर और ऑटो रीस्टार्ट जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी होते हैं जो आपकी सुविधा को बढ़ा सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;