Advertisement
trendingPhotos2765234
photoDetails1hindi

WhatsApp पर क्या आपको भी लगता सिक्योरिटी का डर? इन फीचर्स से पता चल जाएगी हकीकत

WhatsApp Tips and Tricks: आजकल मैसेजिंग ऐप्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और WhatsApp उनमें से एक है. यह दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल अरबों लोग करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका WhatsApp वास्तव में सिक्योर है? यह जानना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि व्हाट्सएप पर लोगों का जरूरी डेटा और पर्सनल चैट्स होती हैं. ऐसे में प्राइवेसी की ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. आइए आपको व्हाट्सएप के प्राइवेसी फीचर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं और अगर अभी तक इनेबल नहीं किया है तो कर सकते हैं. 

 

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

1/5
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

WhatsApp की सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स में से एक है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन. इसका मतलब है कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेज, डॉक्यूमेंट और कॉल एन्क्रिप्टेड होते हैं, जिससे उन्हें भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता, यहां तक कि WhatsApp भी नहीं. 

 

ऐसे करें चेक

2/5
ऐसे करें चेक

यह चेक करने के लिए कि आपकी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, अपने व्हाट्सएप पर चैट खोलें और फिर कॉन्टैक्ट नेम या नंबर पर टैप करें. इसके बाद 'Encryption' ऑप्शन देखें. अगर आपको एक लॉक आइकन दिखाई देता है और 'Messages and calls are end-to-end encrypted' लिखा हुआ दिखता है, तो आपकी चैट सुरक्षित है. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सएप पर पहले से ही इनेबल होता है. 

 

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

3/5
टू-स्टेप वेरिफिकेशन

अतिरिक्त सुरक्षा के लिए WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर प्रदान करता है. इसे इनेबल करने से आपके अकाउंट में सुरक्षा की एक और परत जुड़ जाती है. जब आप किसी नए डिवाइस पर अपना फोन नंबर रजिस्टर करते हैं, तो आपको एक छह अंकों का पिन दर्ज करना होगा जिसे आपने सेट किया है. 

 

कैसे करें इनेबल

4/5
कैसे करें इनेबल

इसे चालू करने के लिए WhatsApp सेटिंग्स में जाएं और फिर Account ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको Two-step verification ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस फीचर को इनेबल करें और एक मजबूत पिन सेट करें जिसे आप याद रख सकें. 

 

कौन देख सकता है आपका जानकारी?

5/5
कौन देख सकता है आपका जानकारी?

WhatsApp आपको यह कंट्रोल करने की सुविधा देता है कि कौन आपका लास्ट सीन स्टेटस, आपका ऑनलाइन स्टेटस, आपकी प्रोफाइल और आपकी अबाउट की जानकारी कौन देख सकता है. आप सेटिंग्स में जाने के बाद Privacy में जाकर इसे सेट कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;