Copper Vessels Cleaning Tips: भारतीय घरों में सिर्फ स्टील ही नहीं बल्कि चांदी और पीतल के बर्तन भी इस्तेमाल होते हैं. कहा जाता है कि पीतल के बर्तन में खाना खाने से सेहत को काफी लाभ होते हैं. इन बर्तनों में कुछ पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिनमें खाना खाने से वे सीधे शरीर में जाते हैं. कई परिवार में लग्जरी दिखाने के लिए भी पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. इनकी खूबसूरती और चमक देख मेहमान भी इंप्रेस हो जाते हैं.
भगवानों की पीतल की मूर्ति भी आपने कई घरों में देखे होंगे. लेकिन वक्त के साथ पीतल के बर्तन रखे-रखे खराब हो जाते हैं. कई तो एक दम काले पड़ जाते हैं.
इनको साफ करने में पसीने तक छूट जाते हैं. लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके पीतल के बर्तनों में घर पर ही चांदी जैसी चमक आ जाएगी.
नींबू और बेकिंग सोडा
पीतल के काले हो चुके या फिर दाग-धब्बे पड़े बर्तनों को साफ करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा बेस्ट है. नींबू का रस और बेकिंग सोडा समान मात्रा में लेकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. अब इसको बर्तन पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिए. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. आपके बर्तन चकाचक हो जाएंगे और दाग-धब्बे भी नहीं बचेंगे.
आटा और सिरका
पीतल के बर्तनों का कालापन और दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप आटा और सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आटा और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है. इसको बर्तनों पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए और फिर गर्म पानी से धोकर साफ कर लें.
नमक और नींबू
कई घरों में महिलाएं नींबू और नमक का इस्तेमाल करके भी पीतल के बर्तनों को चमकाती हैं. नींबू में एसिडिक पावर होती है, जो पीतल पर जमे दाग-धब्बों को दूर कर देती है. एक आधा कटा नींबू लें और उस पर नमक छिड़क लें. इसके बाद इस नींबू को बर्तन पर थोड़ी देर तक हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर बाद उसको पानी से धो लें. आपके बर्तन एक दम चमक जाएंगे.
टोमैटो कैचअप
पीतल के बर्तनों में चांदी जैसी चमक लाने के लिए टोमैटो कैचअप भी बहुत काम की चीज है. आपको साफ कपड़े या स्पंज पर टमाटर की चटनी लेनी है. इसको पीतल के बर्तनों पर रगड़ना है और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर दें. टोमैटो कैचअप में मौजूद एसिडिक पावर से पीतल के बर्तनों पर जमा कालापन दूर हो जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़