लोगों को लगता है कि कान में जमी गंदगी बाहर से आती है पर ऐसा नहीं है पर ये कान की ग्लैंड द्वारा ही बनता है, ये समय के साथ कान से बाहर आता रहता है जिसको बाहर निकालना जरुरी होता है
लोग कान की गंदगी निकालने के लिए घी, तेल, लहसुन का पका तेल डालते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए ये नुकसानदायक होता है इसके कारण कान में इन्फेक्शन हो सकता है अगर आप कान में पानी डालते हैं तो न डालें ये भी कान के परदे को नुकसान पहुंचाता है
अगर आपको कान के मैल से कोई दिक्कत नहीं है तो आप उसमें छेड़-छाड़ न करें तो अच्छा रहेगा पर अगर आपको उससे तकलीफ होती है तो आप गंदगी को निकालने के लिए डाक्टर के पास जा सकते हैं
हाइड्रोजन पेरोक्साइड कान में जमे मैल को नरम कर उसे बाहर निकालने में मदद करता है. हालांकि आमतौर पर इसका इस्तेमाल डाक्टर से सलाह से करनी चाहिए
कान की गंदगी को निकालने के लिए आप गर्म पानी का भाप अपने कानों को दे सकते हैं ये कान की गंदगी को निकालने का सबसे आसान तरीका है
ट्रेन्डिंग फोटोज़