घर में घुस आए चूहे न सिर्फ अनाज, कपड़े और किताबें कुतरते हैं, बल्कि ये कई बीमारियों का भी कारण बन सकते हैं. बाजार में चूहे भगाने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और ट्रैप्स मिलते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. ऐसे में आप कुछ आसानी से उपलब्ध देसी उपायों को अपनाकर इन नन्हे शैतानों से छुटकारा पा सकते हैं, वो भी बिना जहरीले केमिकल्स के.
पुदीना की तेज और ताजगी भरी खुशबू इंसानों को भले पसंद आए, लेकिन चूहों को यह बिल्कुल नहीं भाती. आप पुदीना के तेल को कॉटन बॉल्स में डालकर उन जगहों पर रखें जहां चूहे आने की आशंका हो जैसे कि रसोई, स्टोर रूम और अलमारियों के कोने. पुदीना की महक चूहों को दूर भागने पर मजबूर कर देती है.
लाल मिर्च में मौजूद कैप्सैसिन चूहों की नाक और आंखों को चुभता है. जहां चूहे बार-बार दिखाई दें, वहां लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें. ध्यान रहे कि बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से यह दूर हो.
कटे हुए प्याज या लहसुन की गंध भी चूहों को बहुत परेशान करती है. प्याज या लहसुन की कलियों को ऐसे स्थानों पर रखें जहां चूहे आते हों. हर 2-3 दिन में इन्हें बदलते रहें, ताकि गंध बनी रहे.
फिटकरी को पानी में घोलकर उस घोल को उन जगहों पर छिड़कें, जहां चूहों का मूवमेंट होता है. फिटकरी की गंध चूहों को नापसंद होती है और वे धीरे-धीरे उस जगह से दूर भागने लगते हैं.
तेज पत्ते की महक भी चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं. घर के कोनों, दराजों और अनाज रखने वाली जगहों पर तेज पत्ते रखें. इससे न सिर्फ चूहे दूर रहेंगे, बल्कि घर भी सुगंधित रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़