Advertisement
trendingPhotos2683133
photoDetails1hindi

ट्रैवलिंग के लिए कार्गो पैंट खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, सफर में नहीं होगी परेशानी

How to Select Good Travel Cargo Pant: अगर आप किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके कपड़ों का सेलेक्शव आपके सफर के तजुर्बे को बेहतर बना सकता है. खासतौर पर ट्रैवलिंग के दौरान सही पैंट चुनना बहुत जरूरी होता है, ताकि सफर के दौरान कंफर्ट बरकरार रहे. कार्गो पैंट इस मामले में बेहतरीन ऑप्शन माना जाता हैं क्योंकि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल और यूजफुल होता हैं. हालांकि, सही कार्गो पैंट चुनने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि ट्रिप में कोई परेशानी न हो.

मटेरियल का चुनाव करें ध्यान से

1/6
मटेरियल का चुनाव करें ध्यान से

कार्गो पैंट खरीदते समय सबसे पहले उसके मटेरियल पर ध्यान दें. अगर आप गर्मी में ट्रैवल कर रहे हैं, तो लाइट और ब्रीदेबल कॉटन या लिनन फैब्रिक की पैंट चुनें. वहीं, ठंडे इलाकों में ट्रैवल कर रहे हैं तो मोटे और इंसुलेटेड मटेरियल वाली पैंट चुनना बेहतर रहेगा.

फिटिंग हो सही

2/6
फिटिंग हो सही

कार्गो पैंट बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीली नहीं होनी चाहिए. ज्यादा टाइट पैंट चलने में परेशानी पैदा कर सकती हैं, जबकि बहुत ज्यादा ढीली पैंट अनकंफर्टेबल हो सकती है. ऐसे में आपको रेगुलर फिट या रिलैक्स्ड फिट वाले ऑप्शन्स पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आप लंबे सफर के दौरान भी सहज महसूस करें.

जेबों की संख्या और प्लेसमेंट

3/6
जेबों की संख्या और प्लेसमेंट

कार्गो पैंट की खासियत होती है कि इसमें कई जेबें होती हैं, जो ट्रैवलिंग के दौरान छोटे-छोटे जरूरी सामान को रखने के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. इसलिए पैंट खरीदते समय ध्यान दें कि उसमें पर्याप्त संख्या में जेबें हों और वो सुविधाजनक स्थान पर दी गई हों. जिन ट्रिप्स में आपको अक्सर पासपोर्ट, मोबाइल, कैश, और अन्य जरूरी चीजें जल्दी एक्सेस करनी होती हैं, वहां सही प्लेसमेंट वाली जेबें काफी मददगार साबित होती हैं.

ड्यूरेबिलिटी पर दें ध्यान

4/6
ड्यूरेबिलिटी पर दें ध्यान

अगर आप एडवेंचर ट्रिप, ट्रैकिंग, या लांग-डिस्टेंस ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं, तो आपको मजबूत और टिकाऊ कार्गो पैंट लेनी चाहिए. खराब क्वालिटी की पैंट जल्दी घिस सकती हैं या उनमें सिलाई खुलने जैसी समस्याएं आ सकती हैं.

वॉटरप्रूफिंग और क्विक-ड्राय फैब्रिक

5/6
वॉटरप्रूफिंग और क्विक-ड्राय फैब्रिक

अगर आपका सफर किसी ऐसी जगह पर है जहां बारिश की संभावना रहती है, तो वॉटरप्रूफ कार्गो पैंट लेना फायदेमंद होगा. इसके अलावा, जल्दी सूखने वाले (Quick-dry) फैब्रिक की पैंट भी बेहतर होती हैं, खासकर अगर आपको बार-बार कपड़े धोने की जरूरत पड़ती है.

फैशन और स्टाइल को न भूलें

6/6
फैशन और स्टाइल को न भूलें

कार्गो पैंट सिर्फ कंफर्ट के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकती हैं. ट्रेंडी और अच्छे डिजाइन वाली पैंट चुनें ताकि आप स्टाइलिश भी दिखें और आराम भी महसूस करें. इस बात का ख्याल रखें तो आपकी फोटोज भी अच्छी आएगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;