Realestate Tips: अपना आशियाना खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता. यह जिंदगी का सबसे अहम और बड़ा फैसला होता है. लेकिन घर खरीदने का फैसला करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आपने अपने घर को फाइनल करने में जरा भी लापरवाही या अनदेखी की तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है. इसलिए जारी है कि आज के समय में प्रॉपर्टी के आसमान छू रही कीमत के बीच कोई भी फैसला सोच-समझकर ही करें. आइए जानते हैं घर खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
)
घर का चुनाव करते समय आपके लिए सबसे अहम प्वाइंट होता है घर की लोकेशन क्या है? आपका घर स्कूल, अस्पताल, मार्केट और आपके ऑफिस के नजदीक हो. इसके अलावा अच्छी कनेक्टिविटी पर भी आपको फोकस करना चाहिए. घर की लोकेशन आगे आने वाले समय में आपको कई तरह से मदद करती है.
)
घर खरीदने का दूसरा और अहम प्वाइंट बजट (Budget) है. आपको अपनी आमदनी और बचत के हिसाब से घर का बजट तय करना चाहिस. इसके लिए आप ईएमआई और बाकी के खर्चों को भी ध्यान में रखें. इन सब हिसाब को ध्यान में रखकर ही आपको खर्चा करना चाहिए. इससे आपके ऊपर किसी तरह का वित्तीय दवाब भी नहीं पड़ेगा.
)
प्रॉपर्टी को फाइनल करने से पहले आपको सभी कागजात जैसे रजिस्ट्री, एनओसी और लोन क्लियरेंस चेक करें. आपको इसके लिए किसी भी वकील से सलाह लेनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की कानूनी परेशानी न हो. कई बार आप प्रॉपर्टी के कागजों को देखकर किसी तरह की कानूनी समस्या का पता नहीं लगा सकते. लेकिन वकील इन चीजों को आसानी से समझ जाएगा.
)
आप जिस भी बिल्डर से अपना घर फाइनल करें, उसकी बाजार में विश्वसनीयता को सबसे पहले चेक कर लें. बिल्डर का पिछला रिकॉर्ड और प्रोजेक्ट की गुणवत्ता कैसी है, यह आपको सही से पता होना चाहिए. इसके लिए आप ऑनलाइन रिव्यू के अलावा कस्टमर फीडबैक पर भी भरोसा कर सकते हैं.
)
घर का साइज, कमरों की संख्या और वेंटिलेशन की सुविधाएं आपको जरूर चेक करनी चाहिए. इन चीजों को देखते हुए यह ध्यान रखें कि घर और कमरे का साइज आदि आपके परिवार की जरूरतों से मेल खाता हो. इसके अलावा घर के साथ मिलने वाली सुविधाएं जैसे पार्किंग, जिम, सेफ्टी और बिजली-पानी की सुविधा भी देखें. इन चीजों से आपकी जिंदगी आसान बन जाएगी.
)
घर आप जिस भी एरिया में फाइनल कर रहे हैं, वहां भविष्य में विकास की क्या संभावनाएं हैं. इस पर आपको जरूर फोकस करना चाहिए, इसी के आधार पर यह पता चलता है कि आने वाले समय में प्रॉपर्टी में कितना एप्रीसिएशन आएगा. इसके अलावा अपने पड़ोस और इलाके की शांति की भी जांच कर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़