Advertisement
trendingPhotos2758465
photoDetails1hindi

क्या किसी ने WhatsApp पर कर दिया है आपको Block? इस जुगाड़ू Trick से ऐसे करें खुद को Unblock

How To Unblock Yourself On WhatsApp: अगर आप किसी को मैसेज भेज रहे हैं और सिर्फ एक ही टिक आ रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिख रही, लास्ट सीन गायब है, कॉल नहीं लग रही. इन संकेतों से आप पहचान सकते हैं कि आपने वॉट्सएप पर ब्लॉक हो चुके हैं या नहीं.

 

ब्लॉक होने के बाद कैसे करें फिर से बातचीत शुरू?

1/5
ब्लॉक होने के बाद कैसे करें फिर से बातचीत शुरू?

अगर सामने वाला आपको ब्लॉक कर चुका है, तो इसका मतलब ये नहीं कि बात बिल्कुल खत्म हो गई. हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप फिर से उससे बात कर सकते हैं.

वॉट्सएप डिलीट करके फिर से साइन-अप करें

2/5
वॉट्सएप डिलीट करके फिर से साइन-अप करें

यह ट्रिक थोड़ा रिस्की है लेकिन काम की है. वॉट्सएप खोलें, सेटिंग्स > अकाउंट में जाएं. ‘Delete My Account’ पर क्लिक करें. अपना नंबर डालें और अकाउंट डिलीट कर दें. वॉट्सएप को फिर से इंस्टॉल करें और नंबर से नया अकाउंट बनाएं. अब आप अनब्लॉक हो चुके होंगे और फिर से मैसेज भेज सकते हैं. ध्यान रखें: बैकअप उड़ सकता है, पहले सेव कर लें.

दूसरा तरीका – ग्रुप चैट से पहुंचाएं अपना मैसेज

3/5
दूसरा तरीका – ग्रुप चैट से पहुंचाएं अपना मैसेज

अगर आप अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते, तो एक और ट्रिक है – ग्रुप बनवाना. एक दोस्त को कहें कि वो एक नया ग्रुप बनाए. उस ग्रुप में आपको और उस व्यक्ति को ऐड करे जिसने आपको ब्लॉक किया है. अब आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वो उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा.

क्या ये ट्रिक्स हमेशा काम करेंगी?

4/5
क्या ये ट्रिक्स हमेशा काम करेंगी?

यह जरूरी नहीं कि ये हर बार काम करें, लेकिन अधिकतर मामलों में यूज़र्स इन ट्रिक्स से बातचीत फिर से शुरू कर पाते हैं. अगर व्यक्ति ने वॉट्सएप से नंबर डिलीट कर दिया है तो काम नहीं करेगा. कुछ लोग ग्रुप से भी खुद को हटा सकते हैं. 

बात फिर से शुरू हो जाए तो सम्मान बनाए रखें

5/5
बात फिर से शुरू हो जाए तो सम्मान बनाए रखें

अगर आपकी बात फिर से शुरू हो जाती है, तो कोशिश करें कि सामने वाले की भावनाओं का सम्मान करें. माफी मांगना हो तो विनम्रता दिखाएं, जबरदस्ती मैसेज न करें, रिश्ता मजबूत करने की कोशिश करें, न कि और बिगाड़ने की.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;