Gold Reserve: सोना ऐसी चीज है जिसे देख कर किसी के मन में भी उत्साह आ जाता है जिसका सबसे बड़ा कारण है इसकी चमक और कीमत. ताजा अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया है कि इंसानों ने अब तक बहुत बड़ी मात्रा में नदियों और चट्टानों से सोना निकाला है. आइए जानते हैं इसके बार में...
दुनिया भर में प्राकृतिक तौर पर बहुत सोना मौजूद था जिसे इतिहास में इंसानों ने नदियों और चट्टानों से निकाल लिया है. वैज्ञानिकों ने जो आंकड़ा दिया है वह बहुत बड़ा है. आइए जानते हैं कि अब तक कितना सोना निकाला जा चुका है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण(USGS)के अनुमान की मानें तो इतिहास से लेकर अब तक इंसानों ने नदी और चट्टानों से लगभग 26,000 टन सोना निकाला है जो कि बहुत ज्यादा है, ये कुछ छोटे देशों के गोल्ड रिजर्व से भी अधिक है.
आज के समय में खनने और उत्पादित सोने का अधिकांश भाग सोने के आभूषण बनाने के लिए किया जाता है जो सभी को आकर्षित करते हैं.
World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने का लगभग 45 प्रतिशत हिस्सा जेवर, 22% के छड़ और सिक्कों के तौर पर कलेक्ट किया गया है. इसके अलावा 17 प्रतिशत केंद्रीय बैंकों में जमा है.
USGS की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में आर्थिक तौर से व्यवहार्य भंडार में अभी भी लगभग 70,550 टन सोना मौजूद है.
इसी रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे बड़े बिना इस्तेमाल होने वाले स्वर्ण भंडार के मामले में दक्षिण अफ्रीका, रूस और ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़