मार्च से अप्रैल के महीने में गर्मी बढ़ने लगती है. गर्म मौसम का स्किन पर भी असर पड़ सकता है. गर्मियों के मौसम में धूप और प्रदूषण की वजह से स्किन डैमेज का खतरा अधिक हो सकता है. धूप में स्किन डल और डार्क हो जाती है. वहीं इस मौसम में स्किन पोर्स बंद होने की वजह से पिंपल और एक्ने की समस्या हो सकती है. पिंपल और एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है. आइए जानते हैं कैसे करें आइस डिप.
ग्लोइगं और बेदाग स्किन के लिए आइस डिप थेरेपी काफी असरदार हो सकती है. आइस डिप थेरेपी का इस्तेमाल कोरियन महिलाएं और बॉलीवुड स्टार्स करते हैं. आइस डिप थेरेपी करने से स्किन का ऑयल कम होता है वहीं ओपन पोर्स की समस्या से भी राहत मिल सकती है.
आइस डिप थेरेपी के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आइस क्यूब लें. इस आइस क्यूब में पानी मिला दें. अब इसके बाद इस बर्तन में अपना चेहरा डुबो दें. कुछ समय के लिए पानी में चेहरा डुबोकर रखें. इसके बाद चेहरा बाहर निकाले. फिर कुछ देर बाद पानी में चेहरा डुबोएं.
आइस डिप करने से चेहरे और आंखों के आसपास की सूजन कम होती है. वहीं जिन लोगों के आंखों के आसपास पफीनेस होती है उनकी पफीनेस भी आइस डिप करने से दूर हो सकती है.
बर्फ वाले पानी में चेहरे डिप करने से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे चेहरे पर चमक आती है.
आइस डिप करने से चेहरे की फाइन लाइन्स भी कम हो सकती हैं. आइस डिप करने से पिंपल और एक्ने की समस्या से भी राहत मिल सकती है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
ट्रेन्डिंग फोटोज़