Fridge Tips: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा घर होता होगा जहां फ्रिज का इस्तेमाल ना होता है और गर्मियों में ये बिना बंद हुए कई-कई दिनों तक चलता रहता है क्योंकि गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल कई गुना बढ़ जाता है. अगर आप भी अपने घर के फ्रिज को सेफ रखना चाहते हैं तो ये बात आपको पता होनी चाहिए.
आपको इस बात का बहुत ख्याल रखना होगा की अगर आप फ्रिज के इस्तेमाल में लापरवाही करते हैं तो आप इसे खराब कर सकते हैं. फ्रिज एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान है जिसमें छोटी सी भी चूक बड़ी अनहोनी को बुलावा दे सकती है. इसलिए ये बहुत जरूरी है की इसका अच्छे से प्रयोग किया जाए.
बहुत से लोगों की आदत होती है की सुनी-सुनाई बातों का इस्तेमाल कर के ही फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं जो की बहुत ही गलत आदत है. ऐसा करना आपका बड़ा नुकसान भी करा सकता है साथ ही अगर रेफ्रिजेटर में कुछ भी खराबी आई तो यह आपकी जेब ढीली होने की वजह बन सकता है.
कुछ लोग फ्रिज को कई घंटों तक ऑफ छोड़ देते हैं जो कुछ लोगों की आदत बन जाती है वह अपनी मर्जी के मुताबिक इसे जब चाहे तब ऑन-ऑफ करते रहते हैं. ये बड़े खतरे को बुलावा दे सकता है.
लेकिन आज भी बहुत सारे लोग इस बात से अंजान हैं की कितने घंटे या दिन बाद फ्रिज को कुछ देर के लिए ऑफ या फिर बंद कर देना चाहिए. अगर आपको लगता है की कुछ घंटे या दिन के लिए फ्रिज बंद रखना सही रहेगा तो आप गलत सोच रहे हैं.
आपको बता दें की फ्रिज में ऑटो कट का एक खास फीचर होता है जिससे फ्रिज समय-समय पर अपने आप ही स्विच ऑफ हो जाता है. ऐसे में इसे कभी ऑफ नहीं करना चाहिए बल्कि सिर्फ सफाई या रिपेयरिंग के दौरान बंद रखना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें...
ट्रेन्डिंग फोटोज़